Question :

इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

Answer : A

Description :


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के उपरांत बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन इख्तयारुद्दीन चुस्तकबा 'यागानतुन' तथा कुछ समय बाद इज्जुद्दीन तुगरिल तुगान खाँ को प्रदान किया था।


Related Questions - 1


बेरोजगारी से मुक्त कराने के लिए कल्याण विभाग के निर्देश पर बिहार राज्य के किस जिले में एक महत्त्वाकाक्षी योजना ‘ऑपरेशन रोजगार’ चलाया जा रहा है?


A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) बेगूसराय

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गुप्त शक्ति के संगठन का श्रेय किसे दिया जाता है ?


A) चंद्रगुप्त प्रथम को
B) चंद्रगुप्त द्वितीय को
C) समुद्रगुप्त को
D) कुमार गुप्त को

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे?


A) रंजीत सिंह
B) जीतन दास
C) राम बुहारिया देवी
D) फूलन प्रसाद वर्मा

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी बिहार में नहीं पाया जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer