Question :

बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

Answer : A

Description :


बिहार के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिल जाती है उनके पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का क्रम है-महानंदा-कोसी-बलान-कमला। महानंदा उत्तरी बिहार के मैदान की सबसे पूर्वी नदी है। यह हिमालय से निकलकर पूर्णिया और कटिहार जिले से होकर बहते हुए कटिहार के समीप गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहाँ की जेल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?


A) छपरा
B) हजारीबाग
C) पटना
D) सीवान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में पर्यटन विकास के लिए कौन-सी संस्था बनाई गई है?


A) I.T.C.
B) B.S.R.T.C.
C) B.S.T.C.
D) B.S.T.D.C.

View Answer

Related Questions - 3


किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?


A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 4


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

View Answer

Related Questions - 5


गंगा के दक्षिणी मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रवाहित नहीं होती है?


A) पैमार
B) फल्गु
C) बागमती
D) पुनपुन

View Answer