Question :

बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।


A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी

Answer : A

Description :


बिहार के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिल जाती है उनके पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का क्रम है-महानंदा-कोसी-बलान-कमला। महानंदा उत्तरी बिहार के मैदान की सबसे पूर्वी नदी है। यह हिमालय से निकलकर पूर्णिया और कटिहार जिले से होकर बहते हुए कटिहार के समीप गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


राजकुमार शुक्ल ने महात्मा गाँधी से चम्पारण आने का अनुरोध कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया था?


A) लखनऊ अधिवेशन
B) पटना अधिवेशन
C) इलाहाबाद अधिवेशन
D) मेरठ अधिवेशन

View Answer

Related Questions - 2


‘बिहार का अभिशाप’ किस नदी को कहा जाता है?


A) बागमती
B) कमला
C) कोसी
D) दामोदर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान किसने सरकारी नीति के विरोध में महाधिवक्ता (एडवोकेट जेनरल) के पद से त्यागपत्र दे दिया था ?


A) रामदयालू सिंह
B) बलदेव सहाय
C) मथुरा सिंह
D) जगत नारायण लाल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?


A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण

View Answer