Question :

किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?


A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड

Answer : A

Description :


बिहारी पत्रिका के संपादक बाबू महेश्वर प्रसाद को हटाकर उसके स्थान पर श्री कनिंघम की नियुक्ति की गई थी। 'दि बिहारी' एवं 'दि बिहार टाइम्स' दो अखबार थे, जो बिहार को पृथक प्रांत बनाने की मांग की प्रस्तुति में सक्रिय रहे।


Related Questions - 1


किस शुंग शासक ने पाटलिपुत्र में स्थित कुक्कुटराम विहार को तीन बार नष्ट करवाने का प्रयत्न किया था ?


A) वसुमित्र
B) अग्निमित्र
C) पुष्यमित्र
D) देवभूति

View Answer

Related Questions - 2


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ था ?


A) 311 ई. पू. में
B) 315 ई. पू. में
C) 320 ई. पू. में
D) 305 ई. पू. में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के असंगठित मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना में


A) केंद्र एवं राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत का योगदान देती है।
B) 15 अगस्त, 1995 से इसका पूरा भार केंद्र सरकार वहन करेगी।
C) यह पूर्णतः राज्य घोषित योजना है।
D) उपर्युक्त सभी का योगदान है।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कौन से खिलाड़ी शतरंज से संबंधित नहीं हैं?


A) संजीव कुमार
B) पप्पू रमानी
C) विशाल सरीन
D) तिलक राज

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) श्रीगुप्त
C) चन्द्रगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer