Question :
A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड
Answer : A
किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?
A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड
Answer : A
Description :
बिहारी पत्रिका के संपादक बाबू महेश्वर प्रसाद को हटाकर उसके स्थान पर श्री कनिंघम की नियुक्ति की गई थी। 'दि बिहारी' एवं 'दि बिहार टाइम्स' दो अखबार थे, जो बिहार को पृथक प्रांत बनाने की मांग की प्रस्तुति में सक्रिय रहे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार राज्य क्रिकेट संघ एवं बिहार राज्य शतरंज संघ की स्थापना 1937 में हुई
B) बिहार फुटबॉल संघ एवं बिहार हॉकी संघ की स्थापना 1986 में हुई।
C) 1975-76 में स्पोर्टस अथॉरिटी का गठन हुआ।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।
सूची-। | सूची-।। |
(a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH) | 1. 2.66% |
(b) राज्य उच्च पथ (SH) | 2. 3.46% |
(c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR) | 3. 6.44% |
(d) ग्रामीण सड़कें (RR) | 4. 87.43% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2
Related Questions - 3
बिहार राज्य का सकल बुआई क्षेत्रफल कितना है?
A) 77.2 लाख हेक्टेयर
B) 82.44 लाख हेक्टेयर
C) 70.04 लाख हेक्टेयर
D) 60.03 लाख हेक्टेयर
Related Questions - 5
हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अधीन बिहार के किस शहर में उद्योग स्थापित किया गया है?
A) भागलपुर
B) बरौनी
C) डालमियानगर
D) पटना