Question :

मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

Answer : C

Description :


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।


Related Questions - 1


बिहार के मुंगेर में भीम बांध अभयारण्य किस तरह का वन प्रदेश है?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) सदाबहार वन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार ने किसकी जयंती को “श्रम कल्याण दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है?


A) नरेंद्र देव जयंती
B) विश्वकर्मा जयंती
C) जयप्रकाश जयंती
D) महावीर जयंती

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य सरकार ने किसे भंग कर दिया है?


A) अमीर दास आयोग
B) कृषि बाजार समिति
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस आंदोलन को ‘दूसरी जंग-ए-आजादी’ कहा गया था?


A) आरक्षण आंदोलन
B) संपूर्ण क्रांति
C) 1975 के छात्र आंदोलन
D) नक्सलवाद आंदोलन

View Answer

Related Questions - 5


"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?


A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग

View Answer