मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Answer : C
Description :
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।
Related Questions - 1
केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित प्राथमिक शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए शुरु की गई “मध्याह्न भोजन योजना” का उद्देश्य है-
A) बच्चो में पोषण
B) शैक्षिक प्रगति
C) सामाजिक समता तथा स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
D) ये सभी
Related Questions - 2
चम्पारण आने का निमंत्रण महात्मा गाँधी को किसने दिया था ?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अनुग्रह नारायण सिंह
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) राजकुमार शुक्ल
Related Questions - 3
बिहार में आर्यभट्ट विश्वविद्यालय किससे सम्बन्धित है?
A) विधिशिक्षा से
B) टेक्निकल शिक्षा से
C) बी. एड. शिक्षा से
D) कला की शिक्षा से
Related Questions - 4
अविभाजित बिहार में सर्वप्रथम किस आधुनिक उद्योग की स्थापना हुई?
A) जूट
B) रसायन
C) तेल शोधन
D) लोहा एवं इस्पात
Related Questions - 5
पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?
A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई