Question :

मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

Answer : C

Description :


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।


Related Questions - 1


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?


A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने अपने अंतिम समय में किस अंग्रेज कैप्टन के साथ युद्ध किया था ?


A) टेलर
B) डगलस
C) डनवर
D) लुगार्ड

View Answer

Related Questions - 4


1928 में सम्पन्न एमस्टरडम ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह किस राज्य के थे?


A) हरियाणा
B) पंजाब
C) मध्यप्रदेश
D) अविभाजित बिहार

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%

View Answer