Question :

मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

Answer : C

Description :


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।


Related Questions - 1


बिहार में उग्रवाद की घटनाओं में निरन्तर वृद्धि का मुख्य कारण निम्नलिखित में कौन नहीं है?


A) भूमि सुधार का अभाव
B) मजदूरों की निम्न दर
C) सामन्तों द्वारा शोषण
D) बिहार का विकास

View Answer

Related Questions - 2


कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

View Answer

Related Questions - 3


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 4


शुंग वंश का कौन संस्थापक था ?


A) पुष्यमित्र
B) बृहद्रथ
C) वसुमित्र
D) देवभूमि

View Answer

Related Questions - 5


हनुमान नगर जलाशय किस नदी पर है?


A) गंडक
B) कोसी
C) बागमती
D) कमला

View Answer