मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Answer : C
Description :
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?
A) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत
B) शीत, ग्रीष्म, बसंत व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, व वर्षा
D) शीत व ग्रीष्म
Related Questions - 2
महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?
A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-
A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक
Related Questions - 5
अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?
A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ