मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Answer : C
Description :
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।
Related Questions - 1
मगध तथा अंग महाजनपद को कौन सी नदी पृथक करती थी?
A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) अजय नदी
Related Questions - 2
बिहार में राज्य योजना का प्रारुप किसके द्वारा तैयार किया जाता है?
A) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
B) राज्य नियोजन परिषद् द्वारा
C) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा
D) राज्यपाल द्वारा
Related Questions - 3
दशेर कथा, जो क्रांतिकारी पुस्तक थी, के लेखक कौन थे?
A) फणीश्वर नाथ रेणू
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) नागार्जुन
D) सखा गणेश देवस्कर
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?
A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस वर्ष में भागलपुर में एक राष्ट्रीय सरकार की स्थापना की गई थी?
A) 1940
B) 1941
C) 1939
D) 1942