मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Answer : C
Description :
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।
Related Questions - 1
बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?
A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर
Related Questions - 2
प्रसिद्ध अजगैबीनाथ का मंदिर कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर में
B) आरा में
C) मुजफ्फरपुर में
D) गया में
Related Questions - 3
गुरु गोविन्द सिंह से सम्बद्ध महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल तख्त श्री हरमन्दिर जी अब कहाँ स्थित है?
A) अमृतसर में
B) पटना में
C) नांदेड़ में
D) लाहौर में
Related Questions - 4
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के तृतीय चरण में कितने सीटों पर मतदान हुए थे?
A) 41
B) 48
C) 61
D) 69
Related Questions - 5
नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था?
A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान