Question :

मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

Answer : C

Description :


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।


Related Questions - 1


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में पुरुषों की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है।


A) 50.01%
B) 53.55%
C) 52.14%
D) 51.10%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer

Related Questions - 5


भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली

View Answer