मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Answer : C
Description :
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।
Related Questions - 1
बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?
A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु
Related Questions - 2
1928 में सम्पन्न एमस्टरडम ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह किस राज्य के थे?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) मध्यप्रदेश
D) अविभाजित बिहार
Related Questions - 3
यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?
A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना
Related Questions - 4
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार राज्य के किस जिले मे नलकूप द्वारा न्यूनतम सिंचाई होती है?
A) मुंगेर
B) अरवल
C) बाँका
D) शिवहर
Related Questions - 5
'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए