Question :

मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

Answer : C

Description :


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।


Related Questions - 1


वज्जि संघ में कौन-सा राज्य सम्मिलित नहीं थी?


A) लिच्छवी
B) ज्ञातृक
C) विदेह
D) चेदि

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर

View Answer

Related Questions - 4


ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?


A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राज्य पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौन-से निगम कार्यरत हैं?


A) बिहार राज्य वित्त निगम
B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer