Question :

मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

Answer : C

Description :


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।


Related Questions - 1


पटना कलम किससे सम्बन्धित है?


A) पत्रकारिता से
B) चित्रकला से
C) संगीत से
D) शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 2


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित की गई है-


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) नालंदा में
D) बिहटा में

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार की जनसंख्या का दशकीय वृद्धि दर है-


A) भारत के लगभग बराबर
B) भारत के तुलना में कम
C) भारत के तुलना में अधिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रांत के आरा से प्राप्त देवबर्नाक का लेख तथा शाहपुर (पटना) एवं मंदर (भागलपुर) से प्राप्त लेखों में किसके बारे में जानकारी मिलती है ?


A) मौर्य युग
B) नंद वंश
C) गुप्त युग
D) परवर्तीगुप्त वंश

View Answer