Question :

मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

Answer : C

Description :


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश के दक्षिणी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?


A) लैटेराइट मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) नवीन जलोढ़ मिट्टी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के निम्नलिखित जिलों में से कौन जिला बिहार की सीमा के साथ नेपाल की सीमा को स्पर्श नहीं करता है?


A) अररिया
B) मधुबनी
C) समस्तीपुर
D) सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में किस हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया है?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


भारत और बिहार के बीच औसतन प्रति व्यक्ति आय का अन्तर क्या है?


A) 37%
B) 38%
C) 40%
D) 46%

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 38वाँ अधिवेशन 1922 में कहाँ हुआ था?


A) बांकीपुर (पटना)
B) भागलपुर
C) गया
D) चम्पारण

View Answer