Question :

मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?


A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने

Answer : C

Description :


मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।


Related Questions - 1


सतही जल द्वारा चरम सिंचाई क्षमता बिहार में कितनी है?


A) 63.58 लाख हेक्टेयर
B) 60.40 लाख हेक्टेयर
C) 69.38 लाख हेक्टेयर
D) 64.36 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?


A) बिंदुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 3


भारत का सर्वाधिक लीची उत्पादकता एवं उत्पादन वाला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) असम
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश की कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नहरों द्वारा सींचा जाता है-


A) 30%
B) 26%
C) 63%
D) 28%

View Answer

Related Questions - 5


अशोक द्वारा अपने पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों का उल्लेख कहाँ मिलता है ?


A) शहबाजगढ़ी अभिलेख में
B) ब्रह्मगिरी अभिलेख में
C) शिलालेख 13 में
D) शिलालेख 14 में

View Answer