मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Answer : C
Description :
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।
Related Questions - 1
बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)
Related Questions - 2
कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ?
A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक नीतियाँ
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन
Related Questions - 3
Related Questions - 4
हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?
A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश
Related Questions - 5
भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?
A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी