मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Answer : C
Description :
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।
Related Questions - 1
बिहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे?
A) स्वामी सहजानन्द
B) स्वामी श्रद्धानन्द
C) स्वामी नागार्जुन
D) स्वामी विद्यानन्द
Related Questions - 2
देश के कुल कृषि आधारित औद्योगिक के कितने प्रतिशत का उत्पादन स्वयं बिहार कर सकता है?
A) 1 से 3 प्रतिशत
B) 20 से 30 प्रतिशत
C) 5 से 6 प्रतिशत
D) 10 से 12 प्रतिशत
Related Questions - 3
बिहार राज्य का सर्वाधिक लिगांनुपात वाला जिला है-
A) सारण
B) सीवान
C) गोपालगंज
D) किशनगंज
Related Questions - 4
बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-
A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़
Related Questions - 5
बिहार के किस क्रांतिकारी नेता ने 14 अप्रैल 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?
A) फणीन्द्र नाथ घोष
B) मणीन्द्र नारायण
C) प्रो. ज्ञान साहा
D) हेमेंद्र नाथ घोष