मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Answer : C
Description :
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य पुष्यमित्र शुंग ने किया था। पुष्यमित्र शुंग, जिसने मगध राज्य पर शुंग वंश की नींव 184 ई. पू. में डाली, ब्राह्मण जाति का था। शुंग शासकों ने अपनी राजधानी विदिशा में स्थापित की। अन्तिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या करके, उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग ने 184 ई. पू. से 151 ई. पू. तक राज्य किया। पुष्यमित्र शुंग ने अनेक युद्धों में विजय प्राप्त की और अपने शासन काल में उसने दो अश्वमेघ यज्ञों का आयोजन किया था। महान संस्कृत वैयाकरण पतंजलि, अश्वमेघ यज्ञों में उसके पुरोहित थे। मौर्य सम्राट अशोक के द्वारा बौद्ध धर्म के प्रचार-प्रसार के फलस्वरूप हास को प्राप्त हुए हिन्दू धर्म का पुष्यमित्र शुंग ने पुनरुत्थान किया।
Related Questions - 1
बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।
Related Questions - 2
विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष किस नगर के पास है?
A) भागलपुर
B) नालन्दा
C) बोधगया
D) वैशाली
Related Questions - 3
बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?
A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)
Related Questions - 4
बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?
A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार प्रांतीय किसान सभा की गठन कब हुआ था ?
A) फरवरी 1931
B) जनवरी 1933
C) मार्च 1929
D) अप्रैल 1992