Question :

बिहार के अधिकांश भाग फैला हुआ है-


A) पर्वतीय मिट्टी से
B) कछारी मिट्टी से
C) लैटेराइट मिट्टी से
D) काली मिट्टी से

Answer : B

Description :


बिहार के अधिकांश भाग कछारी मिट्टी से आच्छादित है। बिहार का अधिकांश क्षेत्र गंगा एवं उसकी सहायक नदियों तथा अपवाह प्रणाली द्वारा लाए गए अवसादों का विस्तार जमाव से हुआ है।


Related Questions - 1


वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?


A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 4


चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :


A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) गंगा
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer