Question :

शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं ?


A) वैशाली
B) समस्तीपुर
C) बोध गया
D) पटना

Answer : C

Description :


शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के बोध गया से प्राप्त होते हैं। बोध गया के विशाल मंदिर के चारों ओर एक छोटी पाषाण वेदिका मिली है जिस पर भरहुत स्तूप चित्र उत्कीर्ण किया गया है। इनमें बोधिवृक्ष, कमल, पुरुष, पशु आदि के चित्र प्रमुख हैं।


Related Questions - 1


बिहार के कांग्रेसी मंत्रिमंडल ने अपना त्यागपत्र राजबंदियों के मामले को लेकर कब दिया था?


A) 15 फरवरी 1938
B) 15 फरवरी 1939
C) 25 फरवरी 1940
D) 25 फरवरी 1941

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त सम्राट के शासन काल में चीनी राजदूत वांग-हुएन-त्से भारत की यात्रा की?


A) माधवगुप्त
B) महासेनगुप्त
C) कृष्णगुप्त
D) आदित्य सेन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले में गैलेना पाया जाता है?


A) रोहतास
B) नालंदा
C) बांका
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

View Answer

Related Questions - 5


1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

View Answer