Question :

पटना में नमक सत्याग्रह किसके नेतृत्व में  हुआ था ?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) अम्बिका कांत सिंह
C) श्री कृष्ण सिंह
D) सत्यनारायण सिंह

Answer : B

Description :


पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ। यहाँ नरवासपिंड नामक स्थान पर नमक कानून भंग करने के लिए चुना गया। यहाँ अम्बिका कांत सिंह के नेतृत्व में सत्याग्राहियों का जत्था निर्धारित स्थल की तरफ चला, जिसे महेन्द्र कि मुहल्ले के पास रोक दिया गया एवं बहुत से लोग गिरफ्तार कर लिए गए। रामवृक्ष बेनीपुरी भी इस दौरान गिरफ्तार किए गए।


Related Questions - 1


उच्च कोटि के चाइनाक्ले बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) रक्सौल
B) भागलपुर
C) पूर्णिया
D) बांका

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में राज्य योजना का प्रारुप किसके द्वारा तैयार किया जाता है?


A) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
B) राज्य नियोजन परिषद् द्वारा
C) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा
D) राज्यपाल द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सड़क से संपर्क वाले गांव का प्रतिशत है-


A) 50%
B) 52%
C) 54%
D) 57%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा वनस्पति तेल उद्योग कहाँ अवस्थित है?


A) छपरा
B) सीवान
C) सारण
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 5


जैन तीर्थंकर महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) चम्पा
B) राजगीर
C) कुम्हरार (पाटलिपुत्र के समीप)
D) कुण्डग्राम (वैशाली के समीप)

View Answer