Question :

बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?


A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह

Answer : D

Description :


यजुर्वेद में सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख मिलता है। यहाँ के राजवंश की शुरुआत इक्ष्वाकु के पुत्र निमि विदेह से मानी जाती है। राजा मिथि जनक विदेह ने मिथिला की स्थापना की थी। इस वंश के 25वें राजा सिरध्वज जनक थे, जिनके द्वारा गोद ली गई पुत्री सीता का विवाह कौशल के राजा दशरथ के पुत्र राम से हुआ। शतपथ ब्राह्मण में विदेह के जनक का उल्लेख सम्राट के रूप में किया गया है।


Related Questions - 1


कुसुमकुमारी देवी, सुश्री गौरी दास बिहार की चर्चित महिलाएं क्या थी?


A) क्रान्तिकारी
B) संगीतज्ञ
C) साहित्यकार
D) समाज सुधारक

View Answer

Related Questions - 2


अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?


A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

View Answer

Related Questions - 4


राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान कौन होता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मंत्री
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी मिट्टी बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान में पायी जाती है?


A) करैल-कैवाल
B) बल सुंदरी
C) बलधर
D) टाल

View Answer