Question :

बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?


A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह

Answer : D

Description :


यजुर्वेद में सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख मिलता है। यहाँ के राजवंश की शुरुआत इक्ष्वाकु के पुत्र निमि विदेह से मानी जाती है। राजा मिथि जनक विदेह ने मिथिला की स्थापना की थी। इस वंश के 25वें राजा सिरध्वज जनक थे, जिनके द्वारा गोद ली गई पुत्री सीता का विवाह कौशल के राजा दशरथ के पुत्र राम से हुआ। शतपथ ब्राह्मण में विदेह के जनक का उल्लेख सम्राट के रूप में किया गया है।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?


A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में वर्तमान में कुल कितने जिले हैं?


A) 37
B) 40
C) 38
D) 39

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ग्राम-पंचायत के एक सदस्य का चुनाव कितनी आबादी पर होता है?


A) 5000
B) 3000
C) 2000
D) 500

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में इंदिरा आवास योजना किस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है?


A) JRY
B) IRDP
C) UMRY
D) ICDS

View Answer