बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?
A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह
Answer : D
Description :
यजुर्वेद में सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख मिलता है। यहाँ के राजवंश की शुरुआत इक्ष्वाकु के पुत्र निमि विदेह से मानी जाती है। राजा मिथि जनक विदेह ने मिथिला की स्थापना की थी। इस वंश के 25वें राजा सिरध्वज जनक थे, जिनके द्वारा गोद ली गई पुत्री सीता का विवाह कौशल के राजा दशरथ के पुत्र राम से हुआ। शतपथ ब्राह्मण में विदेह के जनक का उल्लेख सम्राट के रूप में किया गया है।
Related Questions - 1
बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-
A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
Related Questions - 2
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-
A) 25.42%
B) 27.62%
C) 29.62%
D) 30.62%
Related Questions - 3
मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली
Related Questions - 4
बिहार में कृषि का आधार क्या है?
A) जीवनदायी
B) व्यवसायिक
C) निर्यात-प्रधान
D) उद्योग प्रधान
Related Questions - 5
बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?
A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय