Question :

बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?


A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह

Answer : D

Description :


यजुर्वेद में सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख मिलता है। यहाँ के राजवंश की शुरुआत इक्ष्वाकु के पुत्र निमि विदेह से मानी जाती है। राजा मिथि जनक विदेह ने मिथिला की स्थापना की थी। इस वंश के 25वें राजा सिरध्वज जनक थे, जिनके द्वारा गोद ली गई पुत्री सीता का विवाह कौशल के राजा दशरथ के पुत्र राम से हुआ। शतपथ ब्राह्मण में विदेह के जनक का उल्लेख सम्राट के रूप में किया गया है।


Related Questions - 1


राज्य की विधानपरिषद् की अवधि कितने वर्षो का होता है?


A) 6 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 8 वर्ष
D) उसका विघटन नहीं होता है

View Answer

Related Questions - 2


महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?


A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) विदेह में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है?


A) सीतामढ़ी
B) समस्तीपुर
C) भोजपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में उत्पादन की दृष्टि से चावल के बाद दूसरी फसल कौन आती है?


A) गेहूँ
B) मक्का
C) चना
D) आलू

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में लाल-बलुई मिट्टी का विस्तार किस पठारी भाग में पाया जाता है?


A) रोहतास
B) कैमूर
C) रोहतास एवं कैमूर
D) सोमेश्वर एवं हिमालय

View Answer