राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान कौन होता है?
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मंत्री
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : B
Description :
राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान राज्यपाल होता है तथा राज्य प्रशासन इसी के नाम से चलाया जाता है। 1956 में यह प्रावधान लाया गया कि राज्यपाल राज्य की मंत्रीपरिषद् की सलाह पर कार्य करेगा। अनुच्छेद 158 में राज्यपाल का वेतन या भत्ते, अनुच्छेद 155 में उल्लेख है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्ति का उल्लेख है। राज्यपाल के लिए निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए-
भारत का नागरिक हो, किसी लाभ के पद पर न हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरा कर चुका हो। स्वतंत्रता पूर्व बिहार के प्रथम राज्यपाल सर मौरिस गार्नियर हेलेट (कार्यकाल 11 मार्च 1937 से 15 मार्च 1938) तथा स्वतंत्रता पश्चात् बिहार के प्रथम राज्यपाल जयराम दास दौलत राम (कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 11 जनवरी 1948) थे।
Related Questions - 1
सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख किस ग्रंथ से प्राप्त होता है?
A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) सामवेद में
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
Related Questions - 2
बिहार के प्राचीन राजवंशों के निम्नांकित में कौन शामिल नहीं है?
A) नंद वंश
B) मौर्य वंश
C) गुप्त वंश
D) मौखरी वंश
Related Questions - 3
बोधगया के महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचाने वाला शासक कौन था ?
A) ग्रहवर्मन
B) हर्षवर्द्धन
C) शशांक
D) राज्यवर्द्धन
Related Questions - 4
किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?
A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर
Related Questions - 5
वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?
A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ