राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान कौन होता है?
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मंत्री
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : B
Description :
राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान राज्यपाल होता है तथा राज्य प्रशासन इसी के नाम से चलाया जाता है। 1956 में यह प्रावधान लाया गया कि राज्यपाल राज्य की मंत्रीपरिषद् की सलाह पर कार्य करेगा। अनुच्छेद 158 में राज्यपाल का वेतन या भत्ते, अनुच्छेद 155 में उल्लेख है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्ति का उल्लेख है। राज्यपाल के लिए निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए-
भारत का नागरिक हो, किसी लाभ के पद पर न हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरा कर चुका हो। स्वतंत्रता पूर्व बिहार के प्रथम राज्यपाल सर मौरिस गार्नियर हेलेट (कार्यकाल 11 मार्च 1937 से 15 मार्च 1938) तथा स्वतंत्रता पश्चात् बिहार के प्रथम राज्यपाल जयराम दास दौलत राम (कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 11 जनवरी 1948) थे।
Related Questions - 1
अजातशत्रु के साथ प्रेम सम्बन्ध के लिए चर्चित नर्तकी आम्रपाली कहाँ की थी ?
A) कोशल
B) चम्पा
C) वैशाली
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 2
पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में
Related Questions - 3
बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?
A) कर्नाट शासक
B) तुर्क शासक
C) गहड़वाल शासक
D) उज्जैनी शासक
Related Questions - 4
महागोविन्द नामक वास्तुकार, जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?
A) चम्पा राजधानी का
B) राजगृह राजधानी का
C) पाटलिपुत्र राजधानी का
D) वैशाली राजधानी का
Related Questions - 5
बिहार में वनों से प्राप्त पदार्थों पर आधारित किस अद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है?
A) लाख उद्योग
B) इमारती लकड़ी उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) कागज उद्योग