Question :

राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान कौन होता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मंत्री
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : B

Description :


राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान राज्यपाल होता है तथा राज्य प्रशासन इसी के नाम से चलाया जाता है। 1956 में यह प्रावधान लाया गया कि राज्यपाल राज्य की मंत्रीपरिषद् की सलाह पर कार्य करेगा। अनुच्छेद 158 में राज्यपाल का वेतन या भत्ते, अनुच्छेद 155 में उल्लेख है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्ति का उल्लेख है। राज्यपाल के लिए निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए-

 

भारत का नागरिक हो, किसी लाभ के पद पर न हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरा कर चुका हो। स्वतंत्रता पूर्व बिहार के प्रथम राज्यपाल सर मौरिस गार्नियर हेलेट (कार्यकाल 11 मार्च 1937 से 15 मार्च 1938) तथा स्वतंत्रता पश्चात् बिहार के प्रथम राज्यपाल जयराम दास दौलत राम (कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 11 जनवरी 1948) थे।


Related Questions - 1


बिहार के पटना संग्रहालय में पर्यटक क्या देखते हैं?


A) दीदारगंज यक्षिणी की प्रतिमा
B) मुगल चित्रकला एवं पटना चित्रकला के नमूने
C) 20 लाख वर्ष पुराना जीवाश्म वृक्ष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?


A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में इंदिरा आवास योजना किस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है?


A) JRY
B) IRDP
C) UMRY
D) ICDS

View Answer

Related Questions - 4


बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?


A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सैनिक अभियान आयोजित करनेवाला पहला सुल्तान कौन था ?


A) कुतुबद्दीन
B) इल्तुतमिश
C) बलबन
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer