Question :

राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान कौन होता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मंत्री
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : B

Description :


राज्य प्रशासन का वैधानिक प्रधान राज्यपाल होता है तथा राज्य प्रशासन इसी के नाम से चलाया जाता है। 1956 में यह प्रावधान लाया गया कि राज्यपाल राज्य की मंत्रीपरिषद् की सलाह पर कार्य करेगा। अनुच्छेद 158 में राज्यपाल का वेतन या भत्ते, अनुच्छेद 155 में उल्लेख है कि राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति की कार्यपालिका शक्ति का उल्लेख है। राज्यपाल के लिए निम्न योग्यताएँ होनी चाहिए-

 

भारत का नागरिक हो, किसी लाभ के पद पर न हो तथा 35 वर्ष की आयु पूरा कर चुका हो। स्वतंत्रता पूर्व बिहार के प्रथम राज्यपाल सर मौरिस गार्नियर हेलेट (कार्यकाल 11 मार्च 1937 से 15 मार्च 1938) तथा स्वतंत्रता पश्चात् बिहार के प्रथम राज्यपाल जयराम दास दौलत राम (कार्यकाल 15 अगस्त 1947 से 11 जनवरी 1948) थे।


Related Questions - 1


भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

View Answer

Related Questions - 2


भारत देश के 20 मेगा शहर मे पटना आता है उसकी आबादी है-


A) 1,707,428
B) 1,707,428
C) 1,707,403
D) 1,683,200

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के ‘जे◦ पी◦ आंदोलन या संपूर्ण क्रांति’ से सम्बंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) जय प्रकाश नारायण ने इस आंदोलन का नेतृत्व अपने हाथ में इस शर्त पर लिया कि आंदोलन शांतिपूर्ण होगा।
B) बिहार के वर्तमान नेता लालू प्रसाद यादव, नीतिश कुमार, रविशंकर प्रसाद सुशील मोदी इस आंदोलन से संबंधित हैं।
C) यह आंदोलन सन् 1975 की इमरजेंसी लगाने के कारणों में एक था।
D) इस आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त था।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गरीबी रेखा के नीचे उन्हीं व्यक्तियों को रख जाता है जो


A) शहरों में प्रतिदिन 2100 कैलोरी से कम षोषण तत्व ग्रहण करते हैं
B) ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी से कम पोषण तत्व ग्रहण करते हैं।
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य और भारत के बीच शहरी गरीबी अनुपात में अंतर ग्रामीण गरीबी अनुपात से-


A) कम है
B) ज्यादा है
C) अपरिवर्तित
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer