बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहाँ है?
A) जमुई में
B) पं. चंपारण में
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सोना एक बहुमूल्य धातु है, जो बिहार में फल्गु नदी की घाटी में मिलता है, जमुई जिला के सोनो प्रखंड के करमटिया गाँव में इसकी उपलब्धि का पता चला है। इसी प्रकार पश्चिम चम्पारण के मनोर सोन्हा, निम्बुडिया, मटियरबा, किस्मीहरहा तथा भूतही नदियों में भी सोना मिला है। मुंगेर में भी सोना मिलता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 129 मेट्रिक टन सोने का भंडार है। परन्तु उसका व्यापारिक या औद्योगिक उत्पादन नहीं हो रहा है।
Related Questions - 1
बिहार के इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट कब प्रस्तुत किया गया था?
A) नीतीश कुमार के द्वारा
B) लालू प्रसार यादव के द्वारा
C) राबड़ी देवी के द्वारा
D) सुशील कुमार मोदी के द्वारा
Related Questions - 2
मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?
A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त
Related Questions - 3
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की शहरी पुरुषों की जनसंख्या है-
A) 6,904,309
B) 6,646,799
C) 6,204,307
D) 5,553,709
Related Questions - 4
बिहार में 1929 में किसान सभा आंदोलन का आरम्भ किसने किया?
A) राज कुमार शुक्ला
B) बैकुंठ शुक्ला
C) स्वामी सहजानंद सरस्वती
D) आचार्य कृपलानी
Related Questions - 5
बिहार में मध्यवर्ती प्रस्तर युग के साक्ष्य कहाँ से मिले हैं?
A) चिरांद
B) पटना
C) मुंगेर
D) चेचर