बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहाँ है?
A) जमुई में
B) पं. चंपारण में
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सोना एक बहुमूल्य धातु है, जो बिहार में फल्गु नदी की घाटी में मिलता है, जमुई जिला के सोनो प्रखंड के करमटिया गाँव में इसकी उपलब्धि का पता चला है। इसी प्रकार पश्चिम चम्पारण के मनोर सोन्हा, निम्बुडिया, मटियरबा, किस्मीहरहा तथा भूतही नदियों में भी सोना मिला है। मुंगेर में भी सोना मिलता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 129 मेट्रिक टन सोने का भंडार है। परन्तु उसका व्यापारिक या औद्योगिक उत्पादन नहीं हो रहा है।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?
A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
जगदीशपुर में अमर सिंह के नेतृत्व में स्थापित सरकार का प्रधान कौन था?
A) हरकिशन सिंह
B) कुँवर सिंह
C) निशान सिंह
D) जयमंगल सिंह
Related Questions - 3
बिहार के किस शहर में कोई इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है?
A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी
Related Questions - 4
वर्ष 2014 में बिहार में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?
A) 1,20,540 किᵒमीᵒ
B) 1,40,220 किᵒमीᵒ
C) 86,358 किᵒमीᵒ
D) 81,219 किᵒमीᵒ
Related Questions - 5
गांधीजी द्वारा चलाए गए सफल सत्याग्रह के साथ कौन-सा स्थान जुड़ा हुआ है ?
A) पोरबंदर
B) चौरा-चौरी
C) चंपारण
D) नोआखली