Question :

बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहाँ है?


A) जमुई में
B) पं. चंपारण में
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सोना एक बहुमूल्य धातु है, जो बिहार में फल्गु नदी की घाटी में मिलता है, जमुई जिला के सोनो प्रखंड के करमटिया गाँव में इसकी उपलब्धि का पता चला है। इसी प्रकार पश्चिम चम्पारण के मनोर सोन्हा, निम्बुडिया, मटियरबा, किस्मीहरहा तथा भूतही नदियों में भी सोना मिला है। मुंगेर में भी सोना मिलता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 129 मेट्रिक टन सोने का भंडार है। परन्तु उसका व्यापारिक या औद्योगिक उत्पादन नहीं हो रहा है।


Related Questions - 1


बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?


A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य विकास एवं निवेश परिषद् की प्रथम बैठक पटना में कब हुई थी?


A) 23 अप्रैल, 2007
B) 1 मई, 2007
C) 25 अप्रैल, 2007
D) 20 मई, 2007

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित अभिलेखों में से किसमें विधवा-दहन का उदाहरण उल्लेखित है?


A) समुद्रगुप्त का एरण पाषाण अभिलेख
B) बुधगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
C) भानुगुप्त का एरण स्तम्भ अभिलेख
D) तोरमाण का एरण वराह अभिलेख

View Answer

Related Questions - 4


बिहार टाइम्स नामक पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ ?


A) 1867
B) 1867
C) 1901
D) 1894

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer