Question :

बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहाँ है?


A) जमुई में
B) पं. चंपारण में
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सोना एक बहुमूल्य धातु है, जो बिहार में फल्गु नदी की घाटी में मिलता है, जमुई जिला के सोनो प्रखंड के करमटिया गाँव में इसकी उपलब्धि का पता चला है। इसी प्रकार पश्चिम चम्पारण के मनोर सोन्हा, निम्बुडिया, मटियरबा, किस्मीहरहा तथा भूतही नदियों में भी सोना मिला है। मुंगेर में भी सोना मिलता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 129 मेट्रिक टन सोने का भंडार है। परन्तु उसका व्यापारिक या औद्योगिक उत्पादन नहीं हो रहा है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय बाढ़ आयोग द्वारा भारत का सर्वाधिक बाढ़ प्रवण क्षेत्र में बिहार राज्य का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) पंचम
D) छठा

View Answer

Related Questions - 2


सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?


A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी।


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज (राजगृह)
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1977 में एशियाई स्कूल स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) छपरा
B) पटना
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

View Answer