Question :

बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहाँ है?


A) जमुई में
B) पं. चंपारण में
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सोना एक बहुमूल्य धातु है, जो बिहार में फल्गु नदी की घाटी में मिलता है, जमुई जिला के सोनो प्रखंड के करमटिया गाँव में इसकी उपलब्धि का पता चला है। इसी प्रकार पश्चिम चम्पारण के मनोर सोन्हा, निम्बुडिया, मटियरबा, किस्मीहरहा तथा भूतही नदियों में भी सोना मिला है। मुंगेर में भी सोना मिलता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार बिहार में 129 मेट्रिक टन सोने का भंडार है। परन्तु उसका व्यापारिक या औद्योगिक उत्पादन नहीं हो रहा है।


Related Questions - 1


बिहार में तराई मिट्टी की मुख्य फसल हैं?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, दलहन
B) तम्बाकू, दलहन, पटसन
C) दलहन, तेलहन, गेहूँ
D) गन्ना, धान, पटसन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में जूय सर्वाधिक कहाँ पैदा किया जाता है?


A) सहरसा
B) पूर्णिया
C) चंपारण
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में राज्य योजना का प्रारुप किसके द्वारा तैयार किया जाता है?


A) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
B) राज्य नियोजन परिषद् द्वारा
C) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा
D) राज्यपाल द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के बड़हिया ताल क्षेत्र में किस फसल की प्रधानता है?


A) चना
B) मक्का
C) गेहूँ
D) धान

View Answer