Question :

गांधीजी द्वारा चलाए गए सफल सत्याग्रह के साथ कौन-सा स्थान जुड़ा हुआ है ?


A) पोरबंदर
B) चौरा-चौरी
C) चंपारण
D) नोआखली

Answer : C

Description :


उत्तर बिहार में तत्कालीन चम्पारण जिला, 1917 ई. में महात्मा गाँधी द्वारा भारत में सत्याग्रह के प्रयोग का पहला स्थान रहा। इस क्षेत्र में अंग्रेज भूमिपतियों द्वारा किसानों का निर्मम शोषण एर लंबे समय से होता आ रहा था। किसाना को जमींदार बलपूर्वक नील की खेती के लिए बाध्य करते थे। प्रत्येक बीघा (20 कट्ठा) पर उन्हें तीन कट्ठे में नील की खेती अनिवार्यतः करनी पड़ती थी इसे तीन कठिया व्यवस्था कहते थे।


Related Questions - 1


1857 के आंदोलन के दौरान अंग्रेजों के विरुद्ध छापामार युद्ध किसने किया था ?


A) अमर सिंह
B) कुँवर सिंह
C) पीर अली
D) विलायत अली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिण बिहार की नदी पुनपुन का उद्गम स्तल कौन सा है?


A) छोटानागपुर की पठारी
B) अमरकंटक
C) कैमूर पहाड़ी
D) पलामू की चोरहा पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?


A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा

View Answer

Related Questions - 5


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 68
B) 71
C) 98
D) 92

View Answer