Question :

गांधीजी द्वारा चलाए गए सफल सत्याग्रह के साथ कौन-सा स्थान जुड़ा हुआ है ?


A) पोरबंदर
B) चौरा-चौरी
C) चंपारण
D) नोआखली

Answer : C

Description :


उत्तर बिहार में तत्कालीन चम्पारण जिला, 1917 ई. में महात्मा गाँधी द्वारा भारत में सत्याग्रह के प्रयोग का पहला स्थान रहा। इस क्षेत्र में अंग्रेज भूमिपतियों द्वारा किसानों का निर्मम शोषण एर लंबे समय से होता आ रहा था। किसाना को जमींदार बलपूर्वक नील की खेती के लिए बाध्य करते थे। प्रत्येक बीघा (20 कट्ठा) पर उन्हें तीन कट्ठे में नील की खेती अनिवार्यतः करनी पड़ती थी इसे तीन कठिया व्यवस्था कहते थे।


Related Questions - 1


मगध राज्य की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर, राजगृह)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) वैशाली
D) गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?


A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-


A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?


A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था जिससे जन - धन की अपार क्षति हुई थी?


A) 15 दिसम्बर, 1907
B) 15 नवम्बर, 1927
C) 15 जनवरी, 1930
D) 15 जून, 1934

View Answer