Question :

मगध राज्य की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर, राजगृह)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) वैशाली
D) गया

Answer : A

Description :


मगध राज्य की आरंभिक राजधानी गिरिव्रज (राजगीर या राजगृह) थी। मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र 455 ई.पू. बनायी गयी।


Related Questions - 1


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 2


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-


A) 35,621,713
B) 36,721,713
C) 35,721,713
D) 44,267,586

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सर्वशिक्षा अभियान का आरंभ हुआ है-


A) 1999 में
B) 2000 में
C) 2001 में
D) 2002 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer