Question :

7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?


A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर

Answer : C

Description :


9 नवम्बर, 1942 ई. के दीपावली की रात में जयप्रकाश नारायण, रामानंदन मिश्र, योगेन्द्र शुक्ल, सूरजनारयण सिंह इत्यादि ने हजारीबाग जेल की दीवार फाँदकर भागने में सफलता प्राप्त की। ये क्रांतिकारी लगातार 45 घंटे तक भागते रहे। अंततः एक गाँव में रुककर उन्होंने विश्राम किया फिर गया पहुँचे। यहाँ से जयप्रकाश नारायण कुछ साथियों के साथ बनारस चले गए, जबकि योगेंद्र शुक्ल अन्य साथियों के साथ उत्तरी बिहार चले गए, परंतु 4 दिसम्बर, 1942 ई. को मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में कुछ लोगों के द्वारा पहचान लिए जाने एवं पुलिस को खबर कर दिए जाने के कारण योगेंद्र शुक्ल गिरफ्तार कर लिए गए। 7 दिसम्बर, का 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल को पटना जेल लाया गया। जेल में वे बीमार पड़े एवं उनकी आँख की रोशनी जाती रही।


Related Questions - 1


मगध तथा अंग महाजनपद को कौन-सी नदी पृथक करती थी?


A) अस्सी नदी
B) वरुण नदी
C) चंपा नदी
D) फल्गु

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में विद्युत संयंत्र से निम्न विद्युत प्राप्ति या विद्युत उत्पादन में जर्जरता का कारण कौन-सा है?


A) उच्च लाइन लॉस
B) तकनीकी अकुशलता एवं उच्च उत्पादन लागत
C) कोयले की आपूर्ति मे कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-


A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के उत्तरी मैदान के पश्चिमी भाग की जलवायु कौन-सी है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) अर्द्ध-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कहलगांव विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर
B) गया
C) मुंगेर
D) कटिहार

View Answer