Question :

7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?


A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर

Answer : C

Description :


9 नवम्बर, 1942 ई. के दीपावली की रात में जयप्रकाश नारायण, रामानंदन मिश्र, योगेन्द्र शुक्ल, सूरजनारयण सिंह इत्यादि ने हजारीबाग जेल की दीवार फाँदकर भागने में सफलता प्राप्त की। ये क्रांतिकारी लगातार 45 घंटे तक भागते रहे। अंततः एक गाँव में रुककर उन्होंने विश्राम किया फिर गया पहुँचे। यहाँ से जयप्रकाश नारायण कुछ साथियों के साथ बनारस चले गए, जबकि योगेंद्र शुक्ल अन्य साथियों के साथ उत्तरी बिहार चले गए, परंतु 4 दिसम्बर, 1942 ई. को मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में कुछ लोगों के द्वारा पहचान लिए जाने एवं पुलिस को खबर कर दिए जाने के कारण योगेंद्र शुक्ल गिरफ्तार कर लिए गए। 7 दिसम्बर, का 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल को पटना जेल लाया गया। जेल में वे बीमार पड़े एवं उनकी आँख की रोशनी जाती रही।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार में दशकीय (2001-2011) जनसंख्या वृद्धि दर है-


A) 25.42%
B) 27.62%
C) 29.62%
D) 30.62%

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का शहरी क्षेत्रफल कितनी है?


A) 1682.60 वर्ग किᵒ मीᵒ
B) 1848.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
C) 1704.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
D) 1804.60 वर्ग किᵒ मीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियाँ जिसे शिवालिक श्रृंखला भी कहा जाता है, जो है एक-


A) ज्वालामुखी पर्वत
B) भ्रंशोत्य पर्वत
C) नवीन मोड़दार पर्वत
D) अवशिष्ट पर्वत

View Answer

Related Questions - 5


झारखण्ड राज्य के गठन के उपरांत बिहार राज्य के पास कितना प्रतिशत जमीन बच गया है?


A) लगभग 50%
B) लगभग 57%
C) लगभग 52%
D) लगभग 54%

View Answer