7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?
A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर
Answer : C
Description :
9 नवम्बर, 1942 ई. के दीपावली की रात में जयप्रकाश नारायण, रामानंदन मिश्र, योगेन्द्र शुक्ल, सूरजनारयण सिंह इत्यादि ने हजारीबाग जेल की दीवार फाँदकर भागने में सफलता प्राप्त की। ये क्रांतिकारी लगातार 45 घंटे तक भागते रहे। अंततः एक गाँव में रुककर उन्होंने विश्राम किया फिर गया पहुँचे। यहाँ से जयप्रकाश नारायण कुछ साथियों के साथ बनारस चले गए, जबकि योगेंद्र शुक्ल अन्य साथियों के साथ उत्तरी बिहार चले गए, परंतु 4 दिसम्बर, 1942 ई. को मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में कुछ लोगों के द्वारा पहचान लिए जाने एवं पुलिस को खबर कर दिए जाने के कारण योगेंद्र शुक्ल गिरफ्तार कर लिए गए। 7 दिसम्बर, का 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल को पटना जेल लाया गया। जेल में वे बीमार पड़े एवं उनकी आँख की रोशनी जाती रही।
Related Questions - 1
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या है?
A) 25.42%
B) 22.42%
C) 24.52%
D) 23.45%
Related Questions - 2
'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः
A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी
Related Questions - 3
किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?
A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर
Related Questions - 4
जगत नारायण लाल किस पत्रिका के संपादक थे?
A) सर्वहितैषी
B) अमृत बाजार पत्रिका
C) युवक
D) महावीर
Related Questions - 5
किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?
A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन