Question :

7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?


A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर

Answer : C

Description :


9 नवम्बर, 1942 ई. के दीपावली की रात में जयप्रकाश नारायण, रामानंदन मिश्र, योगेन्द्र शुक्ल, सूरजनारयण सिंह इत्यादि ने हजारीबाग जेल की दीवार फाँदकर भागने में सफलता प्राप्त की। ये क्रांतिकारी लगातार 45 घंटे तक भागते रहे। अंततः एक गाँव में रुककर उन्होंने विश्राम किया फिर गया पहुँचे। यहाँ से जयप्रकाश नारायण कुछ साथियों के साथ बनारस चले गए, जबकि योगेंद्र शुक्ल अन्य साथियों के साथ उत्तरी बिहार चले गए, परंतु 4 दिसम्बर, 1942 ई. को मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में कुछ लोगों के द्वारा पहचान लिए जाने एवं पुलिस को खबर कर दिए जाने के कारण योगेंद्र शुक्ल गिरफ्तार कर लिए गए। 7 दिसम्बर, का 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल को पटना जेल लाया गया। जेल में वे बीमार पड़े एवं उनकी आँख की रोशनी जाती रही।


Related Questions - 1


बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (जदयू + भाजपा) की बड़ी जीत के क्या कारण थे?


A) सरकार द्वारा विकास एवं महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए कार्य
B) श्री नीतिश कुमार का व्यक्तितत्त्व तथा अच्छी एवं विकासपुरुष की छवि
C) इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं, का मतदान प्रतिशत रहना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पटना स्थित विश्व-विख्यात खुदा बख्श लाईब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1882 में
B) 1885 में
C) 1889 में
D) 1891 में

View Answer

Related Questions - 3


नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण ने
C) घनानंद ने
D) नागदशक ने

View Answer

Related Questions - 4


पाट (Pats) किस प्रकार की स्थलाकृति को क्या कहते हैं?


A) जलोढ़ पंख क्षेत्र
B) बाढ़ की विशेष आकृति
C) सपाट चोटी के पठार
D) लैटेराइट मिट्टी का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


बिहार शिक्षा परियोजना किस-किस की भागीदारी से शुरु की गई है?


A) यूनिसेफ
B) केन्द्रीय सरकार
C) बिहार सरकार
D) तीनों की भागेदारी से

View Answer