7 दिसम्बर, 1942 को श्री योगेन्द्र शुक्ल कहाँ लाए गए थे?
A) राँची
B) मुंगेर
C) पटना
D) भागलपुर
Answer : C
Description :
9 नवम्बर, 1942 ई. के दीपावली की रात में जयप्रकाश नारायण, रामानंदन मिश्र, योगेन्द्र शुक्ल, सूरजनारयण सिंह इत्यादि ने हजारीबाग जेल की दीवार फाँदकर भागने में सफलता प्राप्त की। ये क्रांतिकारी लगातार 45 घंटे तक भागते रहे। अंततः एक गाँव में रुककर उन्होंने विश्राम किया फिर गया पहुँचे। यहाँ से जयप्रकाश नारायण कुछ साथियों के साथ बनारस चले गए, जबकि योगेंद्र शुक्ल अन्य साथियों के साथ उत्तरी बिहार चले गए, परंतु 4 दिसम्बर, 1942 ई. को मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट में कुछ लोगों के द्वारा पहचान लिए जाने एवं पुलिस को खबर कर दिए जाने के कारण योगेंद्र शुक्ल गिरफ्तार कर लिए गए। 7 दिसम्बर, का 1942 को श्री योगेंद्र शुक्ल को पटना जेल लाया गया। जेल में वे बीमार पड़े एवं उनकी आँख की रोशनी जाती रही।
Related Questions - 1
बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
A) 1948 ई.
B) 1950 ई.
C) 1954 ईं.
D) 1962 ई.
Related Questions - 2
खाद्यान्न उत्पादक राज्यों में बिहार का स्थान भारत में है?
A) छठा
B) सातवाँ
C) आठवाँ
D) ग्यारहवँ
Related Questions - 3
स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली प्रचलित थी?
A) सोन नहर प्रणाली
B) गंडक नहर प्रणाली
C) कमला नहर प्रणाली
D) सकरी नहर प्रणाली
Related Questions - 4
विकास कार्यक्रम के दौरान बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास योजना पर राज्य एवं केन्द्र के सहयोग का आधार क्या है?
A) 1005 : 0
B) 0 : 100
C) 50 : 50
D) इनमें से कोई नहीं