Question :

15 नवम्बर, 2000 को बिहार विभाजन के उपरांत बिहार में जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 38
B) 37
C) 36
D) 35

Answer : B

Description :


1 नवम्बर, 2000 को बिहार में 37 जिले थे। बाद में अरवल जिला बना। 15 नवम्बर, 2000 को बिहार विभाजन के उपरांत बिहार में जिलों की संख्या 38 रह गई है।


Related Questions - 1


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का किससे सम्बन्ध था?


A) कोसल से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ग्रेनाइट के कुल भंडारों की संख्या कितनी है?


A) 20
B) 25
C) 30
D) 35

View Answer

Related Questions - 4


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer

Related Questions - 5


मौर्य साम्राज्य के उपरांत मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ था ?


A) मौखरि वंश
B) शुंग वंश
C) सातवाहन वंश
D) गुप्त वंश

View Answer