Question :

बिहार प्रदेश के कुल क्षेत्रफल में कितना क्षेत्र सिंचित है?


A) 43.67 लाख हेक्टेयर
B) 40.12 लाख हेक्टेयर
C) 56.67 लाख हेक्टेयर
D) 46.67 लाख हेक्टेयर

Answer : D

Description :


बिहार में कुल सिंचित क्षेत्र 46.67 लाख हेक्टेयर है। बिहार राज्य सिंचाई आयोग के अनुसार राज्य के कुल सिंचाई क्षमता 102.5 लाख हेक्टेयर है। जिसमें से वृहत एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से 53.53 लाख हेक्टेयर तथा लघु सिंचाई योजनाओं द्वारा 48.97 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?


A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार विधान परिषद् के प्रथम सभापति कौन थे?


A) भोला प्रसाद सिंह
B) राजीव रंजन प्रसाद सिंह
C) प्रभुनाथ सिंह
D) श्रीकृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह सूरी के पिता हसन सूर का मकबरा कहाँ निर्मित है जो सूखा मकबरा के नाम से चर्चित है?


A) सासाराम
B) राजगीर
C) पटना
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में ग्राणीण-शहरी जनसंख्या का अनुपात है-


A) 40-60
B) 20-80
C) 50-50
D) 88.71-11.29

View Answer

Related Questions - 5


कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?


A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट

View Answer