Question :

बिहार प्रदेश के कुल क्षेत्रफल में कितना क्षेत्र सिंचित है?


A) 43.67 लाख हेक्टेयर
B) 40.12 लाख हेक्टेयर
C) 56.67 लाख हेक्टेयर
D) 46.67 लाख हेक्टेयर

Answer : D

Description :


बिहार में कुल सिंचित क्षेत्र 46.67 लाख हेक्टेयर है। बिहार राज्य सिंचाई आयोग के अनुसार राज्य के कुल सिंचाई क्षमता 102.5 लाख हेक्टेयर है। जिसमें से वृहत एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से 53.53 लाख हेक्टेयर तथा लघु सिंचाई योजनाओं द्वारा 48.97 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में गन्ना उत्पादक जिला नहीं है-


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) नवादा
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 2


मौर्य साम्राज्य की स्थापना कब हुई ?


A) 315 ई. पू. में
B) 322 ई. पू. में
C) 320 ई. में
D) 325 ई. में

View Answer

Related Questions - 3


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer