Question :

बिहार प्रदेश के कुल क्षेत्रफल में कितना क्षेत्र सिंचित है?


A) 43.67 लाख हेक्टेयर
B) 40.12 लाख हेक्टेयर
C) 56.67 लाख हेक्टेयर
D) 46.67 लाख हेक्टेयर

Answer : D

Description :


बिहार में कुल सिंचित क्षेत्र 46.67 लाख हेक्टेयर है। बिहार राज्य सिंचाई आयोग के अनुसार राज्य के कुल सिंचाई क्षमता 102.5 लाख हेक्टेयर है। जिसमें से वृहत एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से 53.53 लाख हेक्टेयर तथा लघु सिंचाई योजनाओं द्वारा 48.97 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है।


Related Questions - 1


गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?


A) सोन नदी
B) फल्गु नदी
C) गण्डक नदी
D) कोसी नदी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार युवक संघ की स्थापना कब हुई थी ?


A) 1925 में
B) 1929 में
C) 1927 में
D) 1928 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार टाइम्स नामक पत्र का प्रकाशन कब प्रारंभ हुआ ?


A) 1867
B) 1867
C) 1901
D) 1894

View Answer