बिहार प्रदेश के कुल क्षेत्रफल में कितना क्षेत्र सिंचित है?
A) 43.67 लाख हेक्टेयर
B) 40.12 लाख हेक्टेयर
C) 56.67 लाख हेक्टेयर
D) 46.67 लाख हेक्टेयर
Answer : D
Description :
बिहार में कुल सिंचित क्षेत्र 46.67 लाख हेक्टेयर है। बिहार राज्य सिंचाई आयोग के अनुसार राज्य के कुल सिंचाई क्षमता 102.5 लाख हेक्टेयर है। जिसमें से वृहत एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से 53.53 लाख हेक्टेयर तथा लघु सिंचाई योजनाओं द्वारा 48.97 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?
A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश के उत्तरी भाग में प्रवाहित होने वाली नदी जो गंगा में मिलती है पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने का सही क्रम है।
A) महानंदा-कोसी-बलान-कमला
B) कोसी-बलान-कमला-महानंदा
C) महानंदा-बलान-कमला-कोसी
D) बलान-कमला-महानंदा-कोसी
Related Questions - 3
बिहार के कितने जिलों को अलग कर झारखंड राज्य का निर्माण किया गया था?
A) 16
B) 17
C) 18
D) 19
Related Questions - 4
बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 5
बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य के पद पर कौन नियुक्त हुए थे?
A) मजहरुल हक
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) रामवृक्ष बेनपुरी