Question :
A) सोन नदी
B) फल्गु नदी
C) गण्डक नदी
D) कोसी नदी
Answer : B
गया शहर किस नदी के किनारे स्थित है?
A) सोन नदी
B) फल्गु नदी
C) गण्डक नदी
D) कोसी नदी
Answer : B
Description :
गया शहर फल्गु नदी के किनारे स्थित है। फल्गु नदी में स्नान कर तीर्थयात्री मोक्ष प्राप्त करते हैं। प्राचीन काल में इस नदी का नाम निरंजन था। गया शहर गयासुर नामक राक्षस के नाम पर बसा है जो विष्णु का अनन्य भक्त था।
Related Questions - 1
एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दौरान कहाँ स्थिति सबसे गंभीर थी?
A) भागलपुर
B) पटना
C) तिरहुत
D) इनमें कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?
A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?
A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा
Related Questions - 4
बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-
सूची-।(खनिज) | सूची-।। (प्राप्त स्थल) |
(A) चूना पत्थर | (1) रोहतास |
(B) मैग्नेटाइट | (2) नवादा |
(C) अभ्रक | (3) जमुई |
(D) बाक्साइट | (4) मुंगेर |
कूटः A B C D
A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1
Related Questions - 5
बिहार राज्य विद्युत बोर्ड राज्य में बिजली की आपूर्ति कितने क्षेत्रीय बोर्डो के माध्यम से करता है?
A) 7
B) 8
C) 9
D) 5