Question :

बिहार प्रदेश में मानसून लौटना कब प्रारंभ होता है?


A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में

Answer : B

Description :


बिहार में मानसून मध्य अक्टूबर से नवम्बर तक वापस लौट जाता है। इस समय को ऋतु काल कहा जाता है इसमें मौसम शीतल सुहावना एवं सरल हो जाता है। हल्की सर्दी एवं गर्मी महसूस होती है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के साथ भारत के उत्तरी मैदान से मानसून का दौर समाप्त हो चुका होतै है।


Related Questions - 1


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

View Answer

Related Questions - 2


बहार खाँ लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?


A) 1522
B) 1533
C) 1534
D) 1535

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है :


A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) कालाशोक - शिशुनाग वंश
C) महापद्मनन्द - मौर्य वंश
D) घनानंद - नन्द वंश

View Answer