Question :
A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में
Answer : B
बिहार प्रदेश में मानसून लौटना कब प्रारंभ होता है?
A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में
Answer : B
Description :
बिहार में मानसून मध्य अक्टूबर से नवम्बर तक वापस लौट जाता है। इस समय को ऋतु काल कहा जाता है इसमें मौसम शीतल सुहावना एवं सरल हो जाता है। हल्की सर्दी एवं गर्मी महसूस होती है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के साथ भारत के उत्तरी मैदान से मानसून का दौर समाप्त हो चुका होतै है।
Related Questions - 1
बिहार में सदर अंजुमन-ए-हिंद नामक संस्था के संस्थापक कौन थे?
A) गजाधर प्रसाद
B) सर अली इमाम
C) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा
D) मुंशी प्यारेलाल
Related Questions - 2
मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?
A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल
Related Questions - 3
बिहार के उत्तरी गंगा के मैदानी भाग का निर्माण कैसे हुआ है?
A) गंगा और उसकी सहायक नदियों के निक्षेप से
B) गंगा और सोन नदी के निक्षेफ से
C) सोन और कोसी नदी के निक्षेप से
D) घाघरा और गंडक नदी के निपेक्ष से
Related Questions - 4
बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?
A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा
Related Questions - 5
चम्पारण आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
A) महात्मा गांधी
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) राजकुमार शुक्ल
D) ब्रजकिशोर प्रसाद