Question :

बिहार प्रदेश में मानसून लौटना कब प्रारंभ होता है?


A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में

Answer : B

Description :


बिहार में मानसून मध्य अक्टूबर से नवम्बर तक वापस लौट जाता है। इस समय को ऋतु काल कहा जाता है इसमें मौसम शीतल सुहावना एवं सरल हो जाता है। हल्की सर्दी एवं गर्मी महसूस होती है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के साथ भारत के उत्तरी मैदान से मानसून का दौर समाप्त हो चुका होतै है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में बंदूक बनाने का कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर
B) सीतामढ़ी
C) मुंगेर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत में वहाबी आंदोलन के प्रवर्तक सैय्यद अहमद पटना कब आए थे?


A) 1820
B) 1831
C) 1825
D) 1821

View Answer

Related Questions - 4


पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?


A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?


A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र

View Answer