Question :

बिहार प्रदेश में मानसून लौटना कब प्रारंभ होता है?


A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में

Answer : B

Description :


बिहार में मानसून मध्य अक्टूबर से नवम्बर तक वापस लौट जाता है। इस समय को ऋतु काल कहा जाता है इसमें मौसम शीतल सुहावना एवं सरल हो जाता है। हल्की सर्दी एवं गर्मी महसूस होती है। अक्टूबर के मध्य तक बिहार के साथ भारत के उत्तरी मैदान से मानसून का दौर समाप्त हो चुका होतै है।


Related Questions - 1


बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम कौन आए?


A) अंग्रेज
B) डच
C) पुर्तगाली
D) डेन

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के बारे में कहा गया है कि 'उसने समुद्रतट तथा हिमालय के शत्रुओं को जीता था ?


A) दामोदर गुप्त
B) आदित्य सेन
C) कृष्णगुप्त
D) जीवितगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) बज्रासन (बोधगया)
C) वैशाली (भागलपुर)
D) उदन्तपुर (बिहारशरीफ)

View Answer

Related Questions - 4


मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी।


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज (राजगृह)
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस महिला खिलाड़ी ने अखिल भारतीय महिला बैडमिन्टन चैम्पियनशिप जीता है?


A) सरोजनी गोगटे
B) पूर्णिमा महतो
C) सरोजनी नायडु
D) अर्चना रानी

View Answer