Question :

बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?


A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र

Answer : C

Description :


बिहार के पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है।


Related Questions - 1


प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?


A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) श्रीगुप्त
C) चन्द्रगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

View Answer