Question :

बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिम भाग में आर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर होने के कारण यहाँ की जलवायु गर्म है तथा तापमान 45⁰ से भी अधिक हो जाता है। इसका मुख्य कारण हिमालय की स्थिति, कर्क रेखा की स्थिति, बंगाल की खाड़ी, नार्वेस्टर तूफान तथा दक्षिणी-पूर्वी मानसून की गतिशीलता इत्यादि है।


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?


A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में

View Answer

Related Questions - 2


पटना कलम किससे सम्बन्धित है?


A) पत्रकारिता से
B) चित्रकला से
C) संगीत से
D) शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सौराठ सभा मेला कहाँ आयोजित होता है?


A) मिथिलांचल
B) छपरा
C) वैशाली
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या कितनी थी?


A) 10
B) 7
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 5


गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

View Answer