Question :

बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिम भाग में आर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर होने के कारण यहाँ की जलवायु गर्म है तथा तापमान 45⁰ से भी अधिक हो जाता है। इसका मुख्य कारण हिमालय की स्थिति, कर्क रेखा की स्थिति, बंगाल की खाड़ी, नार्वेस्टर तूफान तथा दक्षिणी-पूर्वी मानसून की गतिशीलता इत्यादि है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था?


A) दिल्ली से मुगल सराय
B) मुगल सराय से कलकत्ता
C) पटना से कलकत्ता
D) किउल से आसनसोल

View Answer

Related Questions - 2


मगध की कौन-सी राजधानी पहाड़ियों से घिरी थी?


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) चम्पा
D) राजगीर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 4


सब्जियों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार की हिस्सेदारी है-


A) 9.5%
B) 13.16%
C) 10.7%
D) 12.5%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर बिहार में वर्तमान में 47 विभागों को घटाकर कितने विभाग करने की अनुशंसा की गई थी?


A) 34
B) 44
C) 36
D) 38

View Answer