बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?
A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिम भाग में आर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर होने के कारण यहाँ की जलवायु गर्म है तथा तापमान 45⁰ से भी अधिक हो जाता है। इसका मुख्य कारण हिमालय की स्थिति, कर्क रेखा की स्थिति, बंगाल की खाड़ी, नार्वेस्टर तूफान तथा दक्षिणी-पूर्वी मानसून की गतिशीलता इत्यादि है।
Related Questions - 1
1619-1620 ई. में किस ईरानी ने बिहार की यात्रा करके प्रसिद्ध पुस्तक की रचना की थी?
A) मुल्ला बहबहानी
B) मुहम्मद सादिक
C) अब्दुल लतीफ
D) बरनी
Related Questions - 2
अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?
A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत कि तुलना में बिहार का जनसंख्या घनत्व है-
A) भारत की तुलना में लगभग 2.9 गुणा अधिक
B) भारत की तुलना में लगभग 2.10 गुणा अधिक
C) भारत के लगभग बराबर
D) भारत से थोड़ा कम
Related Questions - 4
महावीर की मृत्यु (निर्वाण) कहाँ हुई थी?
A) वैशाली में
B) पावापुरी में
C) विदेह में
D) राजगृह में
Related Questions - 5
भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में तेरहवां राज्य कौन है?
A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) कर्नाटक
D) बिहार