Question :
A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?
A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिम भाग में आर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर होने के कारण यहाँ की जलवायु गर्म है तथा तापमान 45⁰ से भी अधिक हो जाता है। इसका मुख्य कारण हिमालय की स्थिति, कर्क रेखा की स्थिति, बंगाल की खाड़ी, नार्वेस्टर तूफान तथा दक्षिणी-पूर्वी मानसून की गतिशीलता इत्यादि है।
Related Questions - 1
स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली प्रचलित थी?
A) सोन नहर प्रणाली
B) गंडक नहर प्रणाली
C) कमला नहर प्रणाली
D) सकरी नहर प्रणाली
Related Questions - 2
बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?
A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान
Related Questions - 3
बिहार राज्य में चलाए जा रहे सामाजिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चरक परियोजना संबंधित है-
A) शिक्षा से
B) एच. आई. वी./एड्स नियंत्रण से
C) प्रदूषण से
D) कृषि
Related Questions - 4
मार्च 2005 में बिहार राज्य में कौन-सी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया?
A) सातवीं बार
B) आठवीं बार
C) नौवीं बार
D) दसवी बार
Related Questions - 5
बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?
A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर