बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?
A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
बिहार के पूर्वी भाग में आर्द्र तथा पश्चिम भाग में आर्द्र शुष्क जलवायु पाई जाती है। बिहार का अधिकांश भाग कर्क रेखा के उत्तर होने के कारण यहाँ की जलवायु गर्म है तथा तापमान 45⁰ से भी अधिक हो जाता है। इसका मुख्य कारण हिमालय की स्थिति, कर्क रेखा की स्थिति, बंगाल की खाड़ी, नार्वेस्टर तूफान तथा दक्षिणी-पूर्वी मानसून की गतिशीलता इत्यादि है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस चेरो सरदार का मुख्यालय बिहियाँ था ?
A) धुधीलिया
B) बाघमल
C) चाँद
D) नारायणमल
Related Questions - 2
किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?
A) बाघमल
B) धुधीलिया
C) फूलचन्द
D) मेदिनी राय
Related Questions - 3
बिहार के उत्तरी मैदान की ढाल पश्चिमी भाग में उत्तर-पश्चिम से है-
A) दक्षिण-पूर्व
B) दक्षिण-पश्चिम
C) उत्तर-पूर्व
D) पूर्व-पश्चिम
Related Questions - 4
बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (जदयू + भाजपा) की बड़ी जीत के क्या कारण थे?
A) सरकार द्वारा विकास एवं महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए कार्य
B) श्री नीतिश कुमार का व्यक्तितत्त्व तथा अच्छी एवं विकासपुरुष की छवि
C) इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं, का मतदान प्रतिशत रहना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में प्रवाहित होने वाली नदियों में से कौन छोटानागपुर के पठारी भाग से निकलती है?
A) पुनपुन
B) फल्गु
C) बराकर
D) कमला