Question :

अर्थशास्त्र के लेखक कौन हैं ?


A) कालिदास
B) कौटिल्य
C) भवभूति
D) मिलिन्द

Answer : B

Description :


कौटिल्य का अन्य नाम चाणक्य एवं विष्णुगुप्त है। वे अर्थशास्त्र के लेखक थे। अर्थशास्त्र 15 अधिकरणों एवं 180 प्रकरणों में विभाजित है। इससे मौर्य कालीन इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?


A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की

View Answer

Related Questions - 2


भारत में सती-प्रथा प्रतिषेध कानून कब पास किया गया?


A) 1828
B) 1829
C) 1831
D) 1836

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे


A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-

 

नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) इंद्रपुरी जलाशय  (1) 345  मेगावाट
 (b) सिनाफदर पीएसएस  (2) 450
 (c) पंचगोटिया सीएसएस  (3) 225
 (d) डगमारा बैराज  (4) 126

 

कूटः A B C D


A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?


A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में

View Answer