Question :
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Answer : B
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-
| नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
| (a) इंद्रपुरी जलाशय | (1) 345 मेगावाट |
| (b) सिनाफदर पीएसएस | (2) 450 |
| (c) पंचगोटिया सीएसएस | (3) 225 |
| (d) डगमारा बैराज | (4) 126 |
कूटः A B C D
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Answer : B
Description :
2 1 3 4
Related Questions - 1
बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-
A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?
A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)
Related Questions - 3
बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसके बारे में जानकारी मिलती है?
A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बाले में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे में
Related Questions - 4
पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?
A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश
Related Questions - 5
बिहार की जनवायु को किस नाम से पुकारते हैं?
A) भूमध्यरेखीय जलवायु
B) उष्ण-अर्द्र जलवायु
C) सवाना जलवायु
D) मानसूनी जलवायु