Question :

भारत में सती-प्रथा प्रतिषेध कानून कब पास किया गया?


A) 1828
B) 1829
C) 1831
D) 1836

Answer : B

Description :


ब्रिटिश भारत के सभी अधिकार क्षेत्र में सती प्रथा पर प्रतिबंध लगाने वाले बंगाल सती विनियमन 17 को तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक द्वारा 4 दिसम्बर, 1829 को पारित किया गया था। विलियम ने मानव प्रकृति की भावनाओं को विद्रोह के रूप में सती प्रथा का वर्णन किया।


Related Questions - 1


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

View Answer

Related Questions - 2


मगध राज्य की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर, राजगृह)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) वैशाली
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस शासक को 'कलि का अंश' परशुराम अवतार' 'क्षत्रियों का नाशक', सर्वक्षत्रांतक, 'एकछत्र' और 'एकराट' कहा गया है?


A) घनानंद
B) महापद्मनंद
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer

Related Questions - 4


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2001 से 2011 के दशक से बिहार में जनसंख्या में 25.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बतायें यह देश की जनसंख्या वृद्धि से ________ है।


A) कुछ कम
B) अधिक
C) बहुत कम
D) समान

View Answer