Question :

'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

Answer : C

Description :


जगदीशपुर जिला भोजपुर, बिहार का एक उपखंड है। इस स्थान की स्वर्णिम ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है। यह ऐतिहासिक स्थान 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी महान बाबू वीर कुंवर सिंह से संबंधित है। उन्होंने कहा कि 'मैं जहाँ भी हूँ, वहाँ जगदीशपुर है'।


Related Questions - 1


जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक और 24वें एवं अंतिम तीर्थकर महावीर का जन्म कहाँ हुआ था?


A) बोधगया
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) कुशीनारा

View Answer

Related Questions - 2


नंद वंश का संस्थापक कौन था ?


A) महापद्मनन्द
B) घनानंद
C) मुण्ड
D) बिम्बिसार

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान 1930 में कहाँ राजेन्द्र प्रसाद, अब्दुलबारी, मुरली मनोहर प्रसाद जैसे नेताओं पर पुलिस द्वारा निर्ममता से लाठियां बरसाई गई थी?


A) बीहपुर (भागलपुर)
B) कुडनी (तिरहुत)
C) तारानपुर (मुंगेर)
D) सोनपुर (सारण)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन

View Answer