Question :

'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

Answer : C

Description :


जगदीशपुर जिला भोजपुर, बिहार का एक उपखंड है। इस स्थान की स्वर्णिम ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है। यह ऐतिहासिक स्थान 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी महान बाबू वीर कुंवर सिंह से संबंधित है। उन्होंने कहा कि 'मैं जहाँ भी हूँ, वहाँ जगदीशपुर है'।


Related Questions - 1


बिहार में अफगान सत्ता के आरंभिक उत्कर्ष में निर्णायक देन किसकी थी?


A) तुर्क कबीले की
B) सूर कबीले की
C) फरमूली कबीले की
D) नूहानी कबीले की

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?


A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।

View Answer

Related Questions - 3


फेल्सपार बिहार के किस जिले में पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) केवल (1) तथा (2)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


दरभंगा में बिहारी छात्र सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था ?


A) अप्रैल, 1940
B) अप्रैल, 1941
C) अप्रैल, 1942
D) अप्रैल, 1949

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन बेमेल हैं-

 

नदी      उद्गम


A) कोसी - हिमालय
B) गंडक - हिमालय
C) बागमती – छोटानागपुर का पठार
D) बूढ़ी गंडक - हिमालय

View Answer