Question :

बोध गया में महाबोधि मंदिर कहाँ बनाया गया था?


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
C) गौतम बुद्ध ने स्नान किया था
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

Answer : C

Description :


बोधगया में महाबोधि मंदिर वहाँ पर निर्मित है जहाँ गौतम बुद्ध ने स्नान किया था। इस मंदिर का निर्माण गुप्तकाल में हुआ था।


Related Questions - 1


चन्द्रगुप्त मौर्य मगध नरेश कब बना था ?


A) 341 ई. पू.
B) 331 ई. पू.
C) 321 ई. पू
D) 311 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?


A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सरकार ने किस आयोग का गठन नहीं किया है?


A) राज्य महादलित आयोग
B) आदिवासी उत्थान आयोग
C) राज्य सूचना आयोग
D) अति पिछड़ा वर्ग का राज्य आयोग

View Answer

Related Questions - 5


सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?


A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग

View Answer