Question :

किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?


A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ

Answer : D

Description :


अशोक के अभिलेखों को तीन भागों में बाँटा जा सकता है- (i) शिलालेख (ii) स्तम्भलेख (iii) गुहालेख। अशोक का सबसे छोटा स्तम्भ-लेख रुम्मिनदेई है। लुम्बिनी में धम्म यात्रा के दौरान अशोक एमकी द्वारा भू-राजस्व की दर घटा देने की 5 घोषणा की गयी है। भाब्रु स्तम्भ-लेख में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट (मगधाधिराज) बताया है।


Related Questions - 1


बिहार में हाजीपुर में कौन-सा रेलवे जोन स्थित है?


A) उत्तर-मध्य रेलवे (NCR)
B) पूर्वी रेलवे (ER)
C) पूर्वी-मध्य रेलवे (ECR)
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे (NWR)

View Answer

Related Questions - 2


समुद्रतल से बिहार की ऊँचाई कितनी है?


A) 178 फीट
B) 189 फीट
C) 153 फीट
D) 173 फीट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सुनिश्चित रोजगार योजना उन्हीं प्रखंडों में चलाई जा रही है जहाँ पूर्व से ही कार्यरत है


A) सर्वव्यापी जनगणना वितरण प्रणाली (PDS)
B) पुर्नगठित जनवितरण प्रणाली (RPDS)
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कोपेन महोदय के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार बिहार का सर्वाधिक क्षेत्र किस भाग में आता है?


A) CAW
B) Aw
C) Cwg व Aw
D) Cwg

View Answer

Related Questions - 5


मधुबनी चित्रकला का सम्बन्ध किस राज्य से है?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) झारखंड
D) ओडिशा

View Answer