Question :

किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?


A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ

Answer : D

Description :


अशोक के अभिलेखों को तीन भागों में बाँटा जा सकता है- (i) शिलालेख (ii) स्तम्भलेख (iii) गुहालेख। अशोक का सबसे छोटा स्तम्भ-लेख रुम्मिनदेई है। लुम्बिनी में धम्म यात्रा के दौरान अशोक एमकी द्वारा भू-राजस्व की दर घटा देने की 5 घोषणा की गयी है। भाब्रु स्तम्भ-लेख में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट (मगधाधिराज) बताया है।


Related Questions - 1


बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?


A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के प्रति व्यक्ति सकल राजकीय उत्पादन (SDP) क्या है?


A) 2904 रुᵒ
B) 4012 रुᵒ
C) 8690 रुᵒ
D) 9643 रुᵒ

View Answer

Related Questions - 3


किस क्षेत्र पर अधिकार कर कुँवर सिंह ने अपने आप को किस क्षेत्र का शासक घोषित कर दिया था ?


A) पटना
B) छपरा
C) आरा
D) दानापुर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 8.12%
C) 11.34%
D) 16.25%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?


A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921

View Answer