Question :

किस स्तंभ में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट बताया है ?


A) गुजर्रा का लघुस्तंभ
B) रुम्मिनदेई स्तंभ
C) प्रयाग स्तंभ
D) भाबु स्तंभ

Answer : D

Description :


अशोक के अभिलेखों को तीन भागों में बाँटा जा सकता है- (i) शिलालेख (ii) स्तम्भलेख (iii) गुहालेख। अशोक का सबसे छोटा स्तम्भ-लेख रुम्मिनदेई है। लुम्बिनी में धम्म यात्रा के दौरान अशोक एमकी द्वारा भू-राजस्व की दर घटा देने की 5 घोषणा की गयी है। भाब्रु स्तम्भ-लेख में अशोक ने स्वयं को मगध का सम्राट (मगधाधिराज) बताया है।


Related Questions - 1


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का ब्रांड एंबेसडर किसे घोषित किया गया है?


A) मनोज तिवारी
B) मनोज वाजपेयी
C) स्वामी अग्निवेश
D) बाबा रामदेव

View Answer

Related Questions - 3


वहाबी आंदोलन के एक प्रमुख नेता मौलवी अब्दुल्ला के पिता कौन थे?


A) इनायत अली
B) याहिया अली
C) विलायत अली
D) अहमदुल्लाह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 2014-15 तक ऊर्जा आवश्यकता हो जाएगा-


A) 3328.8 करोड़ इकाई
B) 4262.2 करोड़ इकाई
C) 5000 मेगावाट
D) 4000 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहाँ है?


A) जमुई में
B) पं. चंपारण में
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer