Question :

बिहार में भीषण भूकम्प किस वर्ष आया था जिससे जन - धन की अपार क्षति हुई थी?


A) 15 दिसम्बर, 1907
B) 15 नवम्बर, 1927
C) 15 जनवरी, 1930
D) 15 जून, 1934

Answer : D

Description :


बिहार में भीषण भूकम्प 15 जून, 1934 को आया था जिसमें जन-धन की अपार क्षति हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का मुख्य खाद्यन्न फसल कौन नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) मक्का
D) जौ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।

View Answer

Related Questions - 4


नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?


A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

View Answer