Question :

पटना नगर पर 24 जून 1763 को किसने अधिकार कर लिया था ?


A) एलिस ने
B) अलैक्जेंडर ने
C) हेक्टर मुनरो ने
D) कार्नवालिस ने

Answer : A

Description :


एलिस पटना की कम्पनी का प्रधान था। एलिस के समय नवाब मीर कासिम ने भारतीय व्यापारियों को चुंगी देने से स्वतंत्र कर दिया इसका विरोध एलिस ने किया एलिस ने 24 जून 1763 को पटना नगर में लूटपाट करवाई और पटना पर अधिकार कर लिया।


Related Questions - 1


पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?


A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 2


पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 1996 के क्रिकेट विश्वकप का मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया था?


A) जिम्बाब्बे-केन्या
B) जिम्बाब्वे-श्रीलंका
C) भारत-श्रीलंका
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में खादी को काफी प्रगति किनके नेतृत्व में हुआ था ?


A) अब्दुल बारी
B) जगत नारायण लाल
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?


A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से

View Answer

Related Questions - 5


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer