Question :

अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गया
B) गिरिव्रज
C) वैशाली
D) चम्पा

Answer : D

Description :


अंग महाजनपद की राजधानी चम्पा थी। चम्पा का प्राचीन नाम 'मालिनी' था। चम्पा नगर चम्पा नाम नदी के कारण पड़ा। चम्पा नदी मगध और अंग को विभाजित करती थी। हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग महाजनपद को मगध में सम्मिलित कर लिया।


Related Questions - 1


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?


A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी रचना फणीश्वरनाथ रेणु की नहीं है?


A) कितने चौराहे
B) वर्ण रत्नाकर
C) जुलूस
D) मैला आंचल

View Answer

Related Questions - 5


अंग्रेजों ने 1620 में बिहार में सर्वप्रथम कहाँ अपनी व्यापारिक केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया था ?


A) आलमगंज (पटना)
B) मुंगेर
C) पूर्णिया
D) मनेर (पटना)

View Answer