Question :

अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गया
B) गिरिव्रज
C) वैशाली
D) चम्पा

Answer : D

Description :


अंग महाजनपद की राजधानी चम्पा थी। चम्पा का प्राचीन नाम 'मालिनी' था। चम्पा नगर चम्पा नाम नदी के कारण पड़ा। चम्पा नदी मगध और अंग को विभाजित करती थी। हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग महाजनपद को मगध में सम्मिलित कर लिया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) वर्ष 2007 में विश्व बैंक की सहायता से बिहार में निर्धनों को रोजगार तथा आर्थिक उत्थान के लिए जीविका परियोजना प्रारंभ की गई
B) बिहार में स्थित खाकी बाबा राम जानकी मंदिर, हिलसा देश का पहला मंदिर है जिसका प्रबंधन एक दलित ट्रस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
C) यूनेस्को रिपोर्ट के अनुसार बिहार में बाल मजदूरों की संख्या 11 लाख है।
D) मानव संसाधन विकास मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार देश में स्कूली शिक्षा सर्वाधिक एवं न्यूनतम सुधार वाले राज्य केरल एवं ओडिशा है।

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार) है-


A) 64
B) 61
C) 66
D) 67

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किस आंदोलन के समय 'मुठिया प्रथा’ चालू की गई थी?


A) स्वदेशी आंदोलन
B) बंग-भंग आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer