Question :

अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गया
B) गिरिव्रज
C) वैशाली
D) चम्पा

Answer : D

Description :


अंग महाजनपद की राजधानी चम्पा थी। चम्पा का प्राचीन नाम 'मालिनी' था। चम्पा नगर चम्पा नाम नदी के कारण पड़ा। चम्पा नदी मगध और अंग को विभाजित करती थी। हर्यक वंश के शासक बिम्बिसार ने अंग महाजनपद को मगध में सम्मिलित कर लिया।


Related Questions - 1


बिहार में सीतामढ़ी जिसे सीताजी की जन्म-स्थली माना जाता है, यहाँ कौन-सा मेला आयोजित होता है?


A) रामनवमी मेला
B) बौंसी मेला
C) जानकी नवमी का मेला
D) सीता पंचमी का मेला

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पशुधन की कुल संख्या है-


A) एक करोड़
B) दो करोड़
C) तीन करोड़ दस लाख
D) चार करोड़

View Answer

Related Questions - 3


गंगा के मैदानी भाग की ढाल प्रति किलोमीटर कितनी है?


A) 10 सेमीᵒ
B) 6 सेमीᵒ
C) 12 सेमीᵒ
D) 8 सेमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) श्री नारायण प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) धरनीधर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ताल के नाम से विख्यात गंगा के दक्षिणी तट पर मिट्टी का विस्तार है-


A) 8 से 12 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
B) 8 से 14 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
C) 8 से 10 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में
D) 6 से 15 किमीᵒ चौड़ी पट्टी में

View Answer