Question :

बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

Answer : C

Description :


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार 1937 में बनी थी। 1937 के चुनाव में कांग्रेस को 98 सीटों पर विजय हासिल हुई, मुस्लिम लीग को 20 सीटों पर विजय मिली जो दूसरी बड़ी पार्टी थी। श्री कृष्ण सिंह कांग्रेस के नेता चुने गये। लेकिन राजनीति स्वायत्ता की माँग को लेकर उन्होंने सरकार बनाने से इनकार कर दिया। इसके फलस्वरूप इंडिपेंडेंट पार्टी को सरकार बनाने का दायित्व सौपा गया इस पार्टी के नेता मोहम्मद युनूस थे। मोहम्मद युनूस ने सरकार बनाई। कुछ दिनों बाद कांग्रेस और गवर्नर जनरल के विचारों में सहमति बन गई। कृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बिहार में पहली सरकार गठित की। स्पीकर श्री रामदयालु सिंह बने और उपाध्यक्ष बने प्रो. अब्दुल वारी।


Related Questions - 1


सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में रेल इंजन मरम्मत करने का कारखाना कहाँ है?


A) हरनौत
B) जमालपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश दक्षिण-पश्चिम मानसून कब तक रहता है?


A) 15 अक्टूबर
B) 15 नवम्बर
C) 20 अक्टूबर
D) 25 अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के भिखाना दर्रे के मध्य से कौन-सी नदी गुजरती है?


A) किऊल नदी
B) अजय नदी
C) महानंदा नदी
D) हरदा नदी

View Answer