बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?
A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में
Answer : C
Description :
बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार 1937 में बनी थी। 1937 के चुनाव में कांग्रेस को 98 सीटों पर विजय हासिल हुई, मुस्लिम लीग को 20 सीटों पर विजय मिली जो दूसरी बड़ी पार्टी थी। श्री कृष्ण सिंह कांग्रेस के नेता चुने गये। लेकिन राजनीति स्वायत्ता की माँग को लेकर उन्होंने सरकार बनाने से इनकार कर दिया। इसके फलस्वरूप इंडिपेंडेंट पार्टी को सरकार बनाने का दायित्व सौपा गया इस पार्टी के नेता मोहम्मद युनूस थे। मोहम्मद युनूस ने सरकार बनाई। कुछ दिनों बाद कांग्रेस और गवर्नर जनरल के विचारों में सहमति बन गई। कृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बिहार में पहली सरकार गठित की। स्पीकर श्री रामदयालु सिंह बने और उपाध्यक्ष बने प्रो. अब्दुल वारी।
Related Questions - 1
भारत और बिहार के बीच औसतन प्रति व्यक्ति आय का अन्तर क्या है?
A) 37%
B) 38%
C) 40%
D) 46%
Related Questions - 2
बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?
A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र
Related Questions - 3
स्लेट एंड फिल्लाइट बिहार के किस जिले में पाया जाता है?
A) मुंगेर
B) गया
C) जमुई
D) नालंदा
Related Questions - 4
जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-
A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
D) सीवान, गया, नवादा
Related Questions - 5
बिहार में ‘दियारा भूमि’ के बारे में कौन-सा वाक्य सत्य है?
A) जलोढ़ मैदान
B) शिवालिक की पहाड़ियाँ
C) ऊबड़-खाबड़ मैदान
D) बाढ़ क्षेत्र की विशेष आकृति