Question :

बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?


A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में

Answer : C

Description :


बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार 1937 में बनी थी। 1937 के चुनाव में कांग्रेस को 98 सीटों पर विजय हासिल हुई, मुस्लिम लीग को 20 सीटों पर विजय मिली जो दूसरी बड़ी पार्टी थी। श्री कृष्ण सिंह कांग्रेस के नेता चुने गये। लेकिन राजनीति स्वायत्ता की माँग को लेकर उन्होंने सरकार बनाने से इनकार कर दिया। इसके फलस्वरूप इंडिपेंडेंट पार्टी को सरकार बनाने का दायित्व सौपा गया इस पार्टी के नेता मोहम्मद युनूस थे। मोहम्मद युनूस ने सरकार बनाई। कुछ दिनों बाद कांग्रेस और गवर्नर जनरल के विचारों में सहमति बन गई। कृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने बिहार में पहली सरकार गठित की। स्पीकर श्री रामदयालु सिंह बने और उपाध्यक्ष बने प्रो. अब्दुल वारी।


Related Questions - 1


बिहार में तेलशोधक कारखाना कहाँ स्थित है?


A) पटना में
B) भागलपुर में
C) कटिहार में
D) बरौनी में

View Answer

Related Questions - 2


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 3


देश का वह कौन-सा राज्य है जो पहली बार महादलित विकास मिशन का गठन किया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के उपरांत सर्वप्रथम कहाँ गए?


A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में 11वीं पंचवर्षी योजना (2007-12) के दौरान कितने रुपए व्यय या खर्च किया गया था?


A) 58,309.3 करोड़ रुपया
B) 76,025.37 करोड़ रुपया
C) 50,231.57 करोड़ रुपया
D) 71,252.087 करोड़ रुपया

View Answer