Question :

मुगल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर बने ?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : C

Description :


फर्रुखसियर (1712-1719 ई.) के शासनकाल में बिहार में खाँ गवर्नर बने

 

(1) खैरात खाँ (1712 से 1714 ई.)

(2) मीर जुमला (1715 ई.)

(3) सर बुलंद खाँ (1716-1718 ई.)

(4) खान जमान खाँ (1718-21 ई.)


Related Questions - 1


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था ?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) सारण एवं चंपारण

View Answer

Related Questions - 2


पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?


A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930

View Answer

Related Questions - 3


मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के बारे में कहा गया है कि 'उसने समुद्रतट तथा हिमालय के शत्रुओं को जीता था ?


A) दामोदर गुप्त
B) आदित्य सेन
C) कृष्णगुप्त
D) जीवितगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


बिम्बिसार ने ब्रह्मदत्त को पराजित कर कौन-सा राज्य जीता?


A) अंग
B) मद्र देश
C) वज्ज़ि
D) अति

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सोना के सुरक्षित भंडार कहाँ है?


A) जमुई में
B) पं. चंपारण में
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer