Question :

मुगल शासक फर्रुखशियर के शासनकाल में बिहार में कितने गवर्नर बने ?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : C

Description :


फर्रुखसियर (1712-1719 ई.) के शासनकाल में बिहार में खाँ गवर्नर बने

 

(1) खैरात खाँ (1712 से 1714 ई.)

(2) मीर जुमला (1715 ई.)

(3) सर बुलंद खाँ (1716-1718 ई.)

(4) खान जमान खाँ (1718-21 ई.)


Related Questions - 1


बिहार प्रांत का विधिवत् उद्घाटन, जिसकी राजधानी पटना बनी, कब हुआ था ?


A) 1 अप्रैल, 1912
B) 1 अप्रैल, 1911
C) 1 जनवरी, 1912
D) 12 दिसम्बर, 1911

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में उग्रवाद से निबटने का उचित रास्ता क्या है?


A) भूमि सुधार
B) विकास में जनगणना भागीदारी
C) आर्थिक कार्यो में निम्न वर्ग का स्वार्थ सृजन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer