‘विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए’ वह किस ग्रंथ में वर्णित है?
A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : B
Description :
बिहार के संदर्भ में प्रथम जानकारी हमें शतपथ ब्राह्मण से मिलती है। विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए। यह शतपथ ब्राह्मण में मिलती है। विदेह राजा जनक इस साम्राज्य के सर्वाधिक यशस्वी सम्राट हुए। कहा जाता है कि तत्कालीन भारत में मिथिला सर्वाधिक सुसंस्कृत एवं सभ्य राज्य था।
Related Questions - 1
वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार का वह कौन-सा तीन जिला है जो राज्य की कुल चावल उत्पादन का 27% पैदा करता है?
A) दरभंगा, रोहतास, औरंगाबाद
B) गोपालगंज, नालंदा, रोहतास
C) रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर
D) रोहतास, औरंगाबाद, पटना
Related Questions - 3
बिहार में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च सेंटर की स्थापना की गई है-
A) पटना में
B) हाजीपुर में
C) बेगूसराय में
D) नालंदा में
Related Questions - 4
पटना में स्थित गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के काल में हुआ था ?
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लार्ड हार्डिंग
C) लार्ड केनिंग
D) लार्ड कार्नवालिस
Related Questions - 5
बिहार राज्य में प्रथम ग्लोबल मिट सम्मेलन का आयोजन किया गया था-
A) 15-17 जनवरी 2007 को
B) 16-18 जनवरी 2007 को
C) 15-19 जनवरी 2007 को
D) 19-21 जनवरी 2007 को