Question :

मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?


A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से

Answer : C

Description :


मीर कासिम अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर ले गया ताकि अंग्रेजों के हस्तक्षेप के मुक्त रह सके। मीर कासिम ने अपनी सेना का गठन यूरोपीय पद्धति के आधार पर करने का प्रयास किया। इसी उद्देश्य से उसने मुंगेर में तोपों तथा तोड़ेदार बन्दूकों को बनाने की व्यवस्था की। अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए उसने जर्मन अधिकारी 'वाल्टर रीड हार्ड' की नियुक्ति की।


Related Questions - 1


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 2


जयप्रकाश नारायण का सम्बन्ध किस आन्दोलन से उनके जीवन के अन्तिम चरण में तक रहा था?


A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) समाजवादी आन्दोलन
C) वामपंथी आन्दोलन
D) सर्वोदय आन्दोलन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में राजस्व ग्रामों (Villages) की संख्या है-


A) 40,874
B) 44,874
C) 44,074
D) 45,874

View Answer

Related Questions - 4


बिहार युवक संघ की स्थापना कब हुई थी ?


A) 1925 में
B) 1929 में
C) 1927 में
D) 1928 में

View Answer

Related Questions - 5


गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?


A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer