मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?
A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से
Answer : C
Description :
मीर कासिम अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर ले गया ताकि अंग्रेजों के हस्तक्षेप के मुक्त रह सके। मीर कासिम ने अपनी सेना का गठन यूरोपीय पद्धति के आधार पर करने का प्रयास किया। इसी उद्देश्य से उसने मुंगेर में तोपों तथा तोड़ेदार बन्दूकों को बनाने की व्यवस्था की। अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए उसने जर्मन अधिकारी 'वाल्टर रीड हार्ड' की नियुक्ति की।
Related Questions - 1
बिहार में सामंती निजी सेना जिसकी पिछले दशकों में दलित नरसंहार में बड़ी भूमिका रही है।
A) कुँवर सेना है
B) भूमि सेना है
C) रणवीर सेना है
D) लोरिक सेना है
Related Questions - 2
नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?
A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने
Related Questions - 3
सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?
A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज
Related Questions - 4
बिहार शिक्षा परियोजना में खर्च का वहन यूनिसेफ, केन्द्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा किस अनुपात में किया जाता है?
A) 2 : 3 : 1
B) 3 : 2 : 1
C) 1 : 3 : 2
D) 3 : 1 : 2
Related Questions - 5
बिहार के किस जिले में सोने के नवीन भण्डारों का पता लगा है?
A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर