Question :

मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर क्यों ले गया था?


A) प्रशासनिक सुविधा के लिए
B) मुगल शासक के आक्रमणों के कारण
C) अंग्रेजों के हस्तक्षेप से मुक्त रहने के उद्देश्य से
D) उपर्युक्त सभी के उद्देश्य से

Answer : C

Description :


मीर कासिम अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से हटाकर मुंगेर ले गया ताकि अंग्रेजों के हस्तक्षेप के मुक्त रह सके। मीर कासिम ने अपनी सेना का गठन यूरोपीय पद्धति के आधार पर करने का प्रयास किया। इसी उद्देश्य से उसने मुंगेर में तोपों तथा तोड़ेदार बन्दूकों को बनाने की व्यवस्था की। अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए उसने जर्मन अधिकारी 'वाल्टर रीड हार्ड' की नियुक्ति की।


Related Questions - 1


बिहार में नेशनल इंनस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (N. I. T.) स्थित है-


A) मुजफ्फरपुर में
B) पटना में
C) भागलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ टेक्सटाईल एवं हैंडलूम पार्क की स्थापना हुई है?


A) बिहटा
B) पटना
C) कहलगाँव
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 3


किस वर्ष नासिरुद्दीन ने बिहार का शासन ख्वाजा जहाँ को सौंप दिया था?


A) 1390 ई.
B) 1394 ई.
C) 1270 ई.
D) 1294 ई.

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?


A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।

View Answer

Related Questions - 5


किस क्रान्तिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?


A) गणेश कथा
B) वीरगाथा
C) देशेर कथा
D) शिवाजी कथा

View Answer