Question :

बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

Answer : B

Description :


बोधगया (उरुवेला) बिहार में फल्गु नदी के किनारे स्थित है। यहाँ पर महात्मा बुद्ध को महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसी जगह महाबोधि मंदिर बनाया गया है। चीनी यात्री ह्वेनसांग तथा फाहियान ने इस स्थान की यात्रा की थी। मौर्य शासक अशोक ने यहाँ स्तूप का निर्माण कराया था। बोध गया में ही विष्णुपाद मन्दिर है। इसी मन्दिर में भगवान विष्णु के दाहिने पैर का चिन्ह है।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य हाइड्रोक्लोरिक पावर कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) 1982 ईᵒ में
B) 1962 ईᵒ में
C) 1985 ईᵒ में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


“मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ, आज मैंने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है" यह उक्ति किसकी है?


A) विसेंट आयर
B) डगलस
C) चार्ल्स फ्रांसस ग्रांड
D) विलियम टेलर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य का कुल ग्रामीण क्षेत्रफल कितनी है?


A) 90358.40 वर्ग कि.मी.
B) 91358.40 वर्ग कि.मी.
C) 92358.40 वर्ग कि.मी.
D) 93358.60 वर्ग कि.मी.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस क्षेत्र में कोसी नदी परियोजना स्थित है?


A) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र
B) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) दक्षिण-मध्य क्षेत्र

View Answer