बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-
A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी
Answer : B
Description :
बोधगया (उरुवेला) बिहार में फल्गु नदी के किनारे स्थित है। यहाँ पर महात्मा बुद्ध को महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसी जगह महाबोधि मंदिर बनाया गया है। चीनी यात्री ह्वेनसांग तथा फाहियान ने इस स्थान की यात्रा की थी। मौर्य शासक अशोक ने यहाँ स्तूप का निर्माण कराया था। बोध गया में ही विष्णुपाद मन्दिर है। इसी मन्दिर में भगवान विष्णु के दाहिने पैर का चिन्ह है।
Related Questions - 1
चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?
A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन
Related Questions - 2
बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?
A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 3
बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-
सूची-। सूची-।।
(मुख्य नदी) (जिसमें यह नदी मिलती है।)
A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार में होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है?
A) पटना
B) भागलपुर
C) दरभंगा
D) मधुबनी