Question :

बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

Answer : B

Description :


बोधगया (उरुवेला) बिहार में फल्गु नदी के किनारे स्थित है। यहाँ पर महात्मा बुद्ध को महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसी जगह महाबोधि मंदिर बनाया गया है। चीनी यात्री ह्वेनसांग तथा फाहियान ने इस स्थान की यात्रा की थी। मौर्य शासक अशोक ने यहाँ स्तूप का निर्माण कराया था। बोध गया में ही विष्णुपाद मन्दिर है। इसी मन्दिर में भगवान विष्णु के दाहिने पैर का चिन्ह है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दैरान 12 अगस्त, 1942 को भागलपुर कारागार ले जाते समय किस स्वतंत्रता सेनानी को विद्यार्थियों ने पुलिस से मुक्त करा लिया था ?


A) प्रभावती देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरस्वती देवी
D) शांति देवी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में विद्युत आपूर्ति अंतराल कितना प्रतिशत हैं?


A) 13.02%
B) 33.1%
C) 20%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 3


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है ?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) ऐतेरेय ब्राह्मण
C) तैतेरिय ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer

Related Questions - 4


रोहतासगढ़ के महल का निर्माण किस भवनों के अनुरूप किया गया है?


A) फतेहपुर सिकरी
B) ताजमहल
C) लालकिला
D) जामा मस्जिद

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का सर्वाधिक कुल फसली क्षेत्रफल वाला जिला है-


A) मुजफ्फरपुर
B) पूर्वी चंपारण
C) पश्चिम चंपारण
D) रोहतास

View Answer