Question :

बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

Answer : B

Description :


बोधगया (उरुवेला) बिहार में फल्गु नदी के किनारे स्थित है। यहाँ पर महात्मा बुद्ध को महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसी जगह महाबोधि मंदिर बनाया गया है। चीनी यात्री ह्वेनसांग तथा फाहियान ने इस स्थान की यात्रा की थी। मौर्य शासक अशोक ने यहाँ स्तूप का निर्माण कराया था। बोध गया में ही विष्णुपाद मन्दिर है। इसी मन्दिर में भगवान विष्णु के दाहिने पैर का चिन्ह है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है?


A) 7
B) 3
C) 5
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की कोसी नदी की अपवाह प्रणाली कैसी है?


A) आयताकार अपवाह प्रणाली
B) अनुवर्ती अपवाह प्रणाली
C) समानांतर अपवाह प्रणाली
D) खंडित अपवाह प्रणाली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पटना में स्थापित होने वाला सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का देश में कौन-सा स्थान है?


A) 13वाँ
B) 14वाँ
C) 15वाँ
D) 16वाँ

View Answer

Related Questions - 5


छपरा शहर किस नदी के तट पर बसा है?


A) सोन
B) फल्गु
C) घाघरा
D) गंगा

View Answer