Question :

बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

Answer : B

Description :


बोधगया (उरुवेला) बिहार में फल्गु नदी के किनारे स्थित है। यहाँ पर महात्मा बुद्ध को महाबोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था। इसी जगह महाबोधि मंदिर बनाया गया है। चीनी यात्री ह्वेनसांग तथा फाहियान ने इस स्थान की यात्रा की थी। मौर्य शासक अशोक ने यहाँ स्तूप का निर्माण कराया था। बोध गया में ही विष्णुपाद मन्दिर है। इसी मन्दिर में भगवान विष्णु के दाहिने पैर का चिन्ह है।


Related Questions - 1


विभाजनोपरांत (15 नवम्बर 2000) शेष बिहार किस उद्योग में धनी है?


A) चीनी उद्योग
B) जूट उद्योग
C) रेशम उद्योग
D) उपर्युक्त सभी में

View Answer

Related Questions - 2


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer

Related Questions - 3


1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

View Answer

Related Questions - 4


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है?


A) 43,143,795
B) 54,278,157
C) 43,343,795
D) 43,443,795

View Answer