Question :

1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

Answer : B

Description :


1864 ई. के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील प्लाइडेन थे। इस मुकदमें में तीन पटना के बहावियों को मृत्युदण्ड तथा शेष आठ को आजीवन कालापानी की सजा मिली। परंतु बाद में उनके मृत्युदण्ड को आजीवन कालापानी की सजा में बदल दिया गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के वनस्पति में कौन शामिल नहीं हैं?


A) तराई वन
B) अर्द्ध पर्णपाती वन
C) सदाबहार वन
D) शुष्क पर्णपाती वन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में महादलितों में कौन-सी अनुसूचित जातियाँ शामिल नहीं है?


A) भूइयाँ
B) दुसाध
C) मुसहर
D) धोबी

View Answer

Related Questions - 3


भारत के प्रथम गरीब ट्रेन (सहरसा से अमृतसर) का परिचालन किस तिथि को प्रारंभ किया गया था?


A) 2 अक्टूबर 2005 को
B) 4 अक्टूबर 2006 को
C) 4 अक्टूबर 2005 को
D) 2 अक्टूबर 2006 को

View Answer

Related Questions - 4


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य क्या थे?


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजन
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ

View Answer