Question :

1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

Answer : B

Description :


1864 ई. के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील प्लाइडेन थे। इस मुकदमें में तीन पटना के बहावियों को मृत्युदण्ड तथा शेष आठ को आजीवन कालापानी की सजा मिली। परंतु बाद में उनके मृत्युदण्ड को आजीवन कालापानी की सजा में बदल दिया गया।


Related Questions - 1


शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?


A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?


A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल

View Answer

Related Questions - 3


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?


A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer