Question :

1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

Answer : B

Description :


1864 ई. के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील प्लाइडेन थे। इस मुकदमें में तीन पटना के बहावियों को मृत्युदण्ड तथा शेष आठ को आजीवन कालापानी की सजा मिली। परंतु बाद में उनके मृत्युदण्ड को आजीवन कालापानी की सजा में बदल दिया गया।


Related Questions - 1


जनसंख्या की दृष्टि से बिहार राज्य के सबसे छोटे जिले हैं-


A) शेखपुरा, शिवहर, अरवल
B) शिवहर, जमुई, नालन्दा
C) मधुबनी, सहरसा, पूर्णिया
D) सीवान, गया, नवादा

View Answer

Related Questions - 2


गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?


A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट

View Answer

Related Questions - 4


12 दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत की गठन की घोषणा की थी?


A) जार्ज द्वितीय
B) एलिजाबेथ प्रथम
C) जार्ज पंचम
D) जार्ज षष्ठ

View Answer

Related Questions - 5


रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer