Question :

1864 के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील कौन थे?


A) लायल
B) प्लाइडेन
C) सैमूयेल्स
D) मुहम्मद शफी

Answer : B

Description :


1864 ई. के अम्बाला के मुकदमें में पटना के वहाबियों के वकील प्लाइडेन थे। इस मुकदमें में तीन पटना के बहावियों को मृत्युदण्ड तथा शेष आठ को आजीवन कालापानी की सजा मिली। परंतु बाद में उनके मृत्युदण्ड को आजीवन कालापानी की सजा में बदल दिया गया।


Related Questions - 1


महाबोधि मंदिर कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ में
B) बोधगया में
C) वैशाली में
D) राजगीर में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पेट्रोलियम मिलने की संभावना किस जिले में है?


A) रक्सौल
B) किशनगंज
C) बेतिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer

Related Questions - 4


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग एवं लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?


A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer