Question :

हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

Answer : C

Description :


हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात् बिहार के किसी स्थानीय शासक अर्जुन ने चीनी यात्रियों को क्षति पहुँचाई थी। प्रतिशोध में तिब्बत और नेपाल की सेनाओं ने बिहार पर आक्रमण कर दिया था जिसका अंत आदित्य सेन ने किया था।


Related Questions - 1


बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन किस दिनांक को हुआ था ?


A) 6 फरवरी, 1922
B) 6 फरवरी, 1921
C) 6 फरवरी, 1920
D) 6 फरवरी, 1919

View Answer

Related Questions - 2


वैशाली का मेला, जो चैत्रशुल्क के त्रयोदशी को आयोजित की जाती है किस धर्म से संबंधित है?


A) बौद्ध धर्मावलम्बी से
B) जैन धर्मावलम्बी से
C) वैष्णव धर्म से
D) ईसाई धर्म से

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पाई जाती है?


A) दलदली मिट्टी
B) नवीन जलोढ़ मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) बल सुन्दरी मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?


A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918

View Answer