Question :

हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

Answer : C

Description :


हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात् बिहार के किसी स्थानीय शासक अर्जुन ने चीनी यात्रियों को क्षति पहुँचाई थी। प्रतिशोध में तिब्बत और नेपाल की सेनाओं ने बिहार पर आक्रमण कर दिया था जिसका अंत आदित्य सेन ने किया था।


Related Questions - 1


चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ?


A) तक्षशिला
B) विक्रमशिला
C) मगध
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया था ?


A) बिहार न्यूज
B) पटना न्यूज
C) इंडिया न्यूज
D) इण्डिया नेशन

View Answer

Related Questions - 5


चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था ?


A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई० में
D) 690 ई. में

View Answer