Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) साबकमीर
B) महाकस्सप
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र

Answer : A

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति 383 ई.पू. कालाशोक के शासन काल में चुल्लाम (वैशाली) में हुआ था, जिसकी अध्यक्षता साबकमीर ने की थी। यह आयोजन बुद्ध के परिनिर्वाण के सौ वर्ष पश्चात् आयोजित की गई थी। इसी संगीति में बौद्ध संघ स्थविरवाद एवं महासंधिका नामक दो संप्रदायों में विभाजित हो गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?


A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए क्या गठन किया गया है?


A) राज्य निवेश प्रोत्साहन पार्षद
B) बिहार आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

View Answer

Related Questions - 4


इल्तुतमिश ने 1225 के लगभग किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था ?


A) मलिक अलाउद्दीन जानी
B) दौलतशाह खिलजी
C) हस्मुद्दीन इवाज खिलजी
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वहाबी आंदोलन का मुख्य उद्देश्य था-


A) सामाजिक तथा धार्मिक सुधार
B) मुस्लिमों पर पड़ने वाले पाश्चात्य प्रभावों का विरोध
C) भारत में ब्रिटिश सत्ता की समाप्ति
D) उपर्युक्त सभी

View Answer