Question :
A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला
Answer : C
बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला
Answer : C
Description :
बंगाल के नवाब मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित कर ली ताकि मुर्शिदाबाद के षड्यंत्रात्मक माहौल तथा कलकत्ता से दूर रहकर अंग्रेजी हस्तक्षेप से बच सके। मीर कासिम ने बंगाल में आर्थिक सुधार भी किये। उसने समस्त आन्तरिक व्यापार को कर मुक्त कर दिया तथा पुराने करों पर 3/32 भाग अतिरिक्त लेना स्वीकार किया।
Related Questions - 1
बिहार में विशेष कम्पोनेन्ट योजना के अंतर्गत किसके उत्थान के कार्य होते हैं?
A) अल्पसंख्यक
B) अनुसूचित जातियाँ
C) आदिवासी
D) पिछड़ी जातियाँ
Related Questions - 2
बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था?
A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
हर्यक वंश के उपरांत मगध पर किस वंश की सत्ता स्थापित हुई ?
A) शिशुनाग वंश
B) नंद वंश
C) मौर्य वंश
D) कण्व वंश
Related Questions - 4
2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है-
A) वैशाली
B) शिवहर
C) सीवान
D) दरभंगा
Related Questions - 5
बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-
सूची-।(खनिज) | सूची-।। (प्राप्त स्थल) |
(A) चूना पत्थर | (1) रोहतास |
(B) मैग्नेटाइट | (2) नवादा |
(C) अभ्रक | (3) जमुई |
(D) बाक्साइट | (4) मुंगेर |
कूटः A B C D
A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1