Question :

बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला

Answer : C

Description :


बंगाल के नवाब मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित कर ली ताकि मुर्शिदाबाद के षड्यंत्रात्मक माहौल तथा कलकत्ता से दूर रहकर अंग्रेजी हस्तक्षेप से बच सके। मीर कासिम ने बंगाल में आर्थिक सुधार भी किये। उसने समस्त आन्तरिक व्यापार को कर मुक्त कर दिया तथा पुराने करों पर 3/32 भाग अतिरिक्त लेना स्वीकार किया।


Related Questions - 1


बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पृथक बिहार प्रांत के गठन की माँग प्रस्तुत करने में मुख्य योगदान किया था-


A) महेश नारायण ने
B) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा ने
C) डा. राजेन्द्र प्रसाद ने
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


अशोक की राजधानी कहाँ थी ?


A) पाटलिपुत्र
B) वाराणसी
C) सांची
D) उज्जयिनी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer