बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला
Answer : C
Description :
बंगाल के नवाब मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित कर ली ताकि मुर्शिदाबाद के षड्यंत्रात्मक माहौल तथा कलकत्ता से दूर रहकर अंग्रेजी हस्तक्षेप से बच सके। मीर कासिम ने बंगाल में आर्थिक सुधार भी किये। उसने समस्त आन्तरिक व्यापार को कर मुक्त कर दिया तथा पुराने करों पर 3/32 भाग अतिरिक्त लेना स्वीकार किया।
Related Questions - 1
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन में भारत में ओडिशा प्रथम स्थान पर है जबकि बिहार का स्थान
A) तीसरा है।
B) चौथा है।
C) दूसरा है।
D) पाँचवाँ है।
Related Questions - 2
बिहार में भाड़ा समानीकरण नीति समाप्त कर दी गई है?
A) अंशतः
B) पूर्णतः
C) क्रमशः
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?
A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934
Related Questions - 4
पटना में 1913 में अनुशीलन समिति की एक शाखा की स्थापना किसने की?
A) रेवती नाग
B) यदुनाथ सरकार
C) सचीन्द्रनाथ सान्याल
D) मजरूल हक
Related Questions - 5
वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी