निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?
A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण
Answer : A
Description :
बिहार के सारण जिला में स्थित चिरांद में नव-प्रस्तर युम और ताम्र-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं. इनमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी और हड्डी के बने हुए सामान और बर्तन हैं जो इस क्षेत्र में आदिमानव की गतिविधियों के महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण
Related Questions - 2
बिहार में समेकित शिक्षा विकास कार्यक्रम किस योजना के अन्तर्गत प्रारंभ किया गया है-
A) U. G. C के योजना
B) मुख्यमंत्री समग्र विद्यालय विकास योजना
C) प्रधानमंत्री समग्र विश्वविद्यालय योजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?
A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी
Related Questions - 4
बिहार राज्य में प्रथम ग्लोबल मिट सम्मेलन का आयोजन किया गया था-
A) 15-17 जनवरी 2007 को
B) 16-18 जनवरी 2007 को
C) 15-19 जनवरी 2007 को
D) 19-21 जनवरी 2007 को
Related Questions - 5
धीरज नारायण को हटाकर शिताब राय को कंपनी द्वारा बिहार का नायब दीवान कब बनाया गया था?
A) 1760
B) 1767
C) 1791
D) 1765