निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?
A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण
Answer : A
Description :
बिहार के सारण जिला में स्थित चिरांद में नव-प्रस्तर युम और ताम्र-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं. इनमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी और हड्डी के बने हुए सामान और बर्तन हैं जो इस क्षेत्र में आदिमानव की गतिविधियों के महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं।
Related Questions - 1
भारत भ्रमण पर आये ह्वेनसांग ने किस नगर का विस्तृत विवरणी अपनी यात्रा में वृतान्तों में किया है?
A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) भागलपुर
Related Questions - 2
चीन देश से फाहियान भारत में किस राजा के शासनकाल में आये थे ?
A) चंद्रगुप्त मौर्य
B) चन्द्रगुप्त द्वितीय
C) समुद्र गुप्त
D) बिम्बसार
Related Questions - 3
बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?
A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।
Related Questions - 4
बिहार में सबसे पूर्व में गंगा में मिलने वाली नदी है-
A) कोसी
B) महानंदा
C) चंदन
D) बूढ़ी गंडक
Related Questions - 5
बिहार में सीतामढ़ी जिसे सीताजी की जन्म-स्थली माना जाता है, यहाँ कौन-सा मेला आयोजित होता है?
A) रामनवमी मेला
B) बौंसी मेला
C) जानकी नवमी का मेला
D) सीता पंचमी का मेला