Question :

निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण

Answer : A

Description :


बिहार के सारण जिला में स्थित चिरांद में नव-प्रस्तर युम और ताम्र-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं. इनमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी और हड्डी के बने हुए सामान और बर्तन हैं जो इस क्षेत्र में आदिमानव की गतिविधियों के महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं।


Related Questions - 1


मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में शहरी आबादी कुल आबादी का प्रतिशत है-


A) 11.29%
B) 13.14%
C) 12.86%
D) 21.67%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख कहाँ से मिले हैं?


A) लौरिया अरेराज (चंपारण)
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण)
C) रामपुरवा (चंपारण)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?


A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।

 

अभयारण्य जिला
 A. संजय गाँधी जैविक उद्यान  1. नालंदा
 B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य  2. रोहतास
 C. कैमूर अभयारण्य  3. चम्पारण
 D. गौतमबुद्ध अभयारण्य  4. बोधगया
 E. राजगीर अभयारण्य  5. पटना

 

A B C D E


A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1

View Answer