निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?
A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण
Answer : A
Description :
बिहार के सारण जिला में स्थित चिरांद में नव-प्रस्तर युम और ताम्र-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं. इनमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी और हड्डी के बने हुए सामान और बर्तन हैं जो इस क्षेत्र में आदिमानव की गतिविधियों के महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत करते हैं।
Related Questions - 1
बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?
A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में
Related Questions - 2
बिहार राज्य की भू-आकृति किस आकार की है?
A) त्रिभुजाकार
B) आयताकार
C) वर्गाकार
D) अण्डाकार
Related Questions - 3
इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?
A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को
Related Questions - 4
प्राचीन पाटलिपुत्र के खण्डहर के रुप में प्रसिद्ध कुम्हरार बिहार में कहाँ पर स्थित है?
A) पटना में
B) आरा में
C) गया में
D) वैशाली में
Related Questions - 5
सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय देश के विभिन्न भागों में सांप्रदायिक दंगे लेकिन बिहार में कोई गंभीर घटना नहीं घंटी, जिसका श्रेय किसे दिया जाता है?
A) सच्चिदानंद सिन्हा को
B) मजहरुल हक को
C) अली इमाम को
D) राजेन्द्र प्रसाद को