Question :

1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?


A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
B) श्रीकृष्ण सिंह
C) मोहम्मद जुबैर
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer : D

Description :


1922-23 में किसान शिकायतों को संबोधित करने के लिए मुंगेर में शाह मुहम्मद जुबैर द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया था। इसके बाद स्वामी सहजनंद सरस्वती द्वारा पटना के पास बिहटा में संगठन की औपचारिक स्थापना हुई। बाद में शाह मुहम्मद जुबैर ने सिंहभूम क्षेत्र में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किया। मुंगेर किसान सभा के गठन में डॉ. श्री कृष्ण सिंह (उपाध्यक्ष) भी शामिल थे।


Related Questions - 1


किस वर्ष पटना में कांग्रेस का 27वां सम्मेलन आयोजित हुआ था ?


A) 1990
B) 1901
C) 1912
D) 1913

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?

 

1. घाघरा-गंडक दोआब

2. गंडक-कोसी दोआब

3. कोशी-महानंदा दोआब


A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस आंदोलन के समय 'मुठिया प्रथा’ चालू की गई थी?


A) स्वदेशी आंदोलन
B) बंग-भंग आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 'राजनैतिक पीड़ित दिवस' कब मनाया गया था ?


A) 15 अगस्त, 1928
B) 10 अगस्त, 1929
C) 10 अगस्त, 1930
D) 10 अगस्त, 1931

View Answer

Related Questions - 5


हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer