Question :

1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?


A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
B) श्रीकृष्ण सिंह
C) मोहम्मद जुबैर
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer : D

Description :


1922-23 में किसान शिकायतों को संबोधित करने के लिए मुंगेर में शाह मुहम्मद जुबैर द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया था। इसके बाद स्वामी सहजनंद सरस्वती द्वारा पटना के पास बिहटा में संगठन की औपचारिक स्थापना हुई। बाद में शाह मुहम्मद जुबैर ने सिंहभूम क्षेत्र में नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किया। मुंगेर किसान सभा के गठन में डॉ. श्री कृष्ण सिंह (उपाध्यक्ष) भी शामिल थे।


Related Questions - 1


30 अप्रैल, 1908 के मुजफ्फरपुर बमकांड में किसकी हत्या का प्रयास किया गया था?


A) जज किंग्सफोर्ड
B) प्रिंगले केनेडी
C) जनरल डायर
D) पैथिक लॉरेन्स

View Answer

Related Questions - 2


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें।

 

रचना रचनाकार
 A. रियाज-उस्सलातीन  1. गुलाम हुसैन सलीम
 B. तारीखे शेरशाही  2. अब्बास सर्वानी
 C. वाकियाते मुश्ताकी  3. रिज्कुलाह
 D. अफसनाएँ जहाँ  4. शेख कबीर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 4 5
B) 1 2 3 4
C) 4 5 3 2
D) 2 5 3 1

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?


A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन

View Answer

Related Questions - 4


झारखंड की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहार के जिलों का सही समूह है-


A) रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बक्सर, मुंगेर।
B) रोहतास, औरंगाबाद, खगड़िया, मुंगेर, शेखपुरा
C) रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार।
D) गया, औरंगाबाद, रोहतास, शेखपुरा, पूर्णिया, नालंदा, कटिहार।

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?


A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर

View Answer