Question :

मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने

Answer : D

Description :


नन्द वंश का संस्थापक महापद्म नन्द था। मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम महापद्म नन्द ने किया था। विजय स्मारक के रूप में वह कलिंग से जैन मूर्ति उठा लाया था। हाथी गुम्फा अभिलेख में उसके द्वारा कलिंग में एक नहर निर्मित कराए जाने का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


राज्य सरकार को प्रतिवर्ष वार्षिक वित्तीय (आय-व्यय का ब्यौरा) प्रस्तुत कारने का प्रावधान भारतीय संविधान के किस धारा में है?


A) अनुच्छेद, 202
B) अनुच्छेद, 203
C) अनुच्छेद, 302
D) अनुच्छेद, 231

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में चलाए जा रहे सामाजिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत चरक परियोजना संबंधित है-


A) शिक्षा से
B) एच. आई. वी./एड्स नियंत्रण से
C) प्रदूषण से
D) कृषि

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस स्थान पर मिनी स्टील प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है?


A) भागलपुर
B) बिहटा
C) राजगीर
D) बेगूसराय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1857 का विद्रोह व्यापक रूप से सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?


A) पटना
B) छपरा
C) गया
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रथम जिला-नियोजन का गठन कब हुआ था?


A) पटना जिला में
B) भोजपुर जिला में
C) मुंगेर जिला में
D) भागलपुर जिला में

View Answer