Question :

मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने

Answer : D

Description :


नन्द वंश का संस्थापक महापद्म नन्द था। मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम महापद्म नन्द ने किया था। विजय स्मारक के रूप में वह कलिंग से जैन मूर्ति उठा लाया था। हाथी गुम्फा अभिलेख में उसके द्वारा कलिंग में एक नहर निर्मित कराए जाने का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस आंदोलन को ‘दूसरी जंग-ए-आजादी’ कहा गया था?


A) आरक्षण आंदोलन
B) संपूर्ण क्रांति
C) 1975 के छात्र आंदोलन
D) नक्सलवाद आंदोलन

View Answer

Related Questions - 3


6 नवम्बर, 1932 को अस्पृश्यता निवारण से संबंधित एक सम्मेलन पटना के अंजुमन मिया हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) सच्चिदानंद सिन्हा
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के कुल आबादी में से कितने प्रतिशत लोग आवासहीन हैं?


A) 60.2%
B) 50.4%
C) 35.1%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer