Question :

मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने

Answer : D

Description :


नन्द वंश का संस्थापक महापद्म नन्द था। मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम महापद्म नन्द ने किया था। विजय स्मारक के रूप में वह कलिंग से जैन मूर्ति उठा लाया था। हाथी गुम्फा अभिलेख में उसके द्वारा कलिंग में एक नहर निर्मित कराए जाने का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 2


मौर्यकालीन इतिहास के महत्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) वैशाली से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 3


चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?


A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-


A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?


A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर

View Answer