Question :

मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने

Answer : D

Description :


नन्द वंश का संस्थापक महापद्म नन्द था। मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम महापद्म नन्द ने किया था। विजय स्मारक के रूप में वह कलिंग से जैन मूर्ति उठा लाया था। हाथी गुम्फा अभिलेख में उसके द्वारा कलिंग में एक नहर निर्मित कराए जाने का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या कितनी थी?


A) 10
B) 7
C) 4
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?


A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कहलगांव ताप विद्युत परियोजना किसके द्वारा स्थापित की गई है?


A) बिहार राज्य विद्युत पर्षद
B) राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम
C) दामोदर घाटी निगम (DVC)
D) उपर्युक्त कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के आधार पर सर्वभारत की तुलना में बिहार के नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) भारत की तुलना में अधिक
B) भारत की तुलना में काफी कम
C) भारत की तुलना में लगभग बराबर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


गुप्त साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी ?


A) पाटलिपुत्र
B) कन्नौज
C) इलाहाबाद
D) दिल्ली

View Answer