Question :

मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने

Answer : D

Description :


नन्द वंश का संस्थापक महापद्म नन्द था। मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम महापद्म नन्द ने किया था। विजय स्मारक के रूप में वह कलिंग से जैन मूर्ति उठा लाया था। हाथी गुम्फा अभिलेख में उसके द्वारा कलिंग में एक नहर निर्मित कराए जाने का उल्लेख मिलता है।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा नदी में मिलने वाली सोन नदी का उद्गम स्थल है।


A) हजारीबाग पठार
B) पलामू पठार
C) मालवा पठार
D) अमरकंटक पठार

View Answer

Related Questions - 2


गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?


A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में राज्य योजना का प्रारुप किसके द्वारा तैयार किया जाता है?


A) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
B) राज्य नियोजन परिषद् द्वारा
C) राष्ट्रीय योजना आयोग द्वारा
D) राज्यपाल द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?


A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2001 की तुलना में 2011 की जनगणना के आधार पर हम कह सकते हैं कि बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर-


A) ज्यादा घटी है
B) ज्यादा बढ़ी है
C) पूर्ववत है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer