Question :

आजाद दस्ता का गठन किसलिए हुआ था?


A) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
B) तोड-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
C) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुँचाने के लिए
D) उपर्युक्त (2) एवं (3) दोनों के लिए

Answer : D

Description :


1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केंद्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केंद्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ। अतः आजाद दस्ता का गठन तोड़-फोड़ की कार्रवाइयों के लिए तथा युद्ध कार्यों में सरकार की बाधा पहुँचाने के लिए किया गया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य के वनस्पति प्रदेश में कौन सम्मिलित नहीं है?


A) अर्द्धपर्णपाती वन
B) सदाबहार वन
C) शुष्क पर्णपाती वन
D) तराई वन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में भेड़-बकरियाँ पालने वाले परिवारों की संख्या प्रतिशत में है-


A) 8%
B) 12%
C) 15%
D) 18%

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में निर्वाचित महिलाओं की संख्या कितनी है?


A) 34
B) 44
C) 32
D) 41

View Answer

Related Questions - 4


'ओदन्तपुर' शिक्षा केन्द्र निम्न में से किस राज्य में अवस्थित था?


A) बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। में वर्ष 2014 में बिहार की सड़के तथा सूची-।। में कुल लंबाई का प्रतिशत हिस्सा दिया गया है। सुमेलित करें।

 

सूची-। सूची-।।
 (a) राष्ट्रीय उच्च पथ (NH)  1. 2.66%
 (b) राज्य उच्च पथ (SH)  2. 3.46%
 (c) जिला की मुख्य सड़कें (MOR)  3. 6.44%
 (d) ग्रामीण सड़कें (RR)  4. 87.43%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 1 3 4
C) 4 3 2 1
D) 4 3 1 2

View Answer