Question :
A) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
B) तोड-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
C) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुँचाने के लिए
D) उपर्युक्त (2) एवं (3) दोनों के लिए
Answer : D
आजाद दस्ता का गठन किसलिए हुआ था?
A) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
B) तोड-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
C) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुँचाने के लिए
D) उपर्युक्त (2) एवं (3) दोनों के लिए
Answer : D
Description :
1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केंद्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केंद्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ। अतः आजाद दस्ता का गठन तोड़-फोड़ की कार्रवाइयों के लिए तथा युद्ध कार्यों में सरकार की बाधा पहुँचाने के लिए किया गया था।
Related Questions - 1
नेतरहाट आवासीय विद्यायल की तर्ज पर किस स्थान पर आवासीय विद्यालय की सथापना की गई है?
A) सिमुलतला
B) गोपालगंज
C) सिमरी
D) आरा
Related Questions - 2
बिहार के नालंदा जिला में प्रस्तावित जैविक खाद्य कारखाना किस जगह पर स्थित है?
A) हरनौत
B) एकगरसराय
C) अस्थावाँ
D) चंडी
Related Questions - 3
बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
A) एलᵒ एनᵒ मिश्र ने
B) नीतीश कुमार ने
Related Questions - 4
बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-
दल | चुनाव चिन्ह |
(a) जनता दल यूनाइटेड | 1. बंगला |
(b) राष्ट्रीय जनता दल | 2. कमल फूल |
(c) भारतीय जनता पार्टी | 3. तीर |
(d) लोक जनशक्ति पार्टी | 4. लालटेन |
कूटः A B C D
A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
बिहार में आने वाला चर्चित विदेशी यात्री सबसे पहला कौन था ?
A) मेगस्थनीज
B) फाह्यान
C) ह्वेनसांग
D) इत्सिंग