आजाद दस्ता का गठन किसलिए हुआ था?
A) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
B) तोड-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
C) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुँचाने के लिए
D) उपर्युक्त (2) एवं (3) दोनों के लिए
Answer : D
Description :
1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केंद्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केंद्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ। अतः आजाद दस्ता का गठन तोड़-फोड़ की कार्रवाइयों के लिए तथा युद्ध कार्यों में सरकार की बाधा पहुँचाने के लिए किया गया था।
Related Questions - 1
महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?
A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा
Related Questions - 2
चम्पारण जिला के मौलनिया डकैती केस के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है?
A) यह राजनैतिक डकैती थी।
B) इस केस के सिलसिले में योगेन्द्र शुक्ल को 22 साल की सजा हुई।
C) इस कांड में शामिल होने वाले कई व्यक्ति लाहौर षड्यंत्र केस से संबंधित थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सा बिहार से होकर गुजरती है?
A) 80.5ᵒ
B) 86ᵒ
C) 84ᵒ
D) 81ᵒ
Related Questions - 4
बिहार में विद्युत ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?
A) ताप विद्युत
B) जल विद्युत
C) आण्विक ऊर्जा
D) गोबर गैस
Related Questions - 5
क्षेत्रफल के दृष्टि से बिहार किसके सबसे नजदीक है?
A) तमिलनाडु
B) अरुणाचल प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) झारखंड