Question :

बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

Answer : B

Description :


दल चुनाव चिन्ह
(a) जनता दल यूनाइटेड  1. तीर
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. लालटेन
 (c) भारतीय जनता दल  3. कमल फूल
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. बंगला

Related Questions - 1


आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-


A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के कितने जिलों को अलग कर झारखंड राज्य का निर्माण किया गया था?


A) 16
B) 17
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सिंचाई के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं कहा जा सकता है?


A) बिहार में गण्डक परियोजना की नहरों से चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में सिंचाई होती है
B) सोन नहर से पटना, गया, रोहतास तथा बक्सर जिलों में सिंचाई होती है
C) कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती है
D) पूर्वी कोसी नहर से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा तथा अररिया जिलों में सिंचाई की जाती है।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में लाल-बलुई मिट्टी का विस्तार किस पठारी भाग में पाया जाता है?


A) रोहतास
B) कैमूर
C) रोहतास एवं कैमूर
D) सोमेश्वर एवं हिमालय

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिण बिहार की प्रधान नदी सोन का उदगम् स्थल कौन सा है?


A) अमरकंटक
B) विंध्याचल की पहाड़ी
C) छोटानागपुर की पहाड़ी
D) हिमालय श्रेणी

View Answer