Question :

बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-


A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ


Related Questions - 1


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


गांधीजी ने सामूहिक सविनय अवज्ञा के स्थान पर व्यक्तिगत सविनय अवज्ञा का प्रस्ताव कब रखा?


A) 12 जुलाई, 1933 ई.
B) 12 जुलाई, 1934 ई.
C) 12 मार्च, 1932 ई.
D) 12 जून, 1933 ई.

View Answer

Related Questions - 3


मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

View Answer

Related Questions - 4


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार राज्य में द्वि-सदनात्मक विधानमण्डल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की पेन्टिग विद्या कौन-सी है?


A) मधुबनी
B) तुर्क
C) पिछवई
D) मुगल

View Answer