Question :

शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) अंग
D) पाटलिपुत्र

Answer : D

Description :


शुंग वंश की राजधानी पाटलिपुत्र थी। मौर्य साम्राज्य का अंत: 185 ई०पू० में हो गया। अंतिम मौर्य शासक बृहद्रथ की हत्या उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग द्वारा की गई। पुष्यमित्र शुंग ने शुंग वंश की स्थापना की, जिसके शासनकाल में यवनों (यूनानियों ने पाटलिपुत्र पर आक्रमण किया था।


Related Questions - 1


शुंग वंश का कौन संस्थापक था ?


A) पुष्यमित्र
B) बृहद्रथ
C) वसुमित्र
D) देवभूमि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?


A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कहलगांव विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?


A) भागलपुर
B) गया
C) मुंगेर
D) कटिहार

View Answer

Related Questions - 4


किस शासक से श्रीलंका के राजा मेघवर्मन् ने गया में एक बौद्ध मठ स्थापित करने की अनुमति मांगी थी?


A) चन्द्रगुप्त प्रथम
B) अशोक
C) समुद्रगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer