Question :

शुंग वंश की राजधानी कहाँ थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) अंग
D) पाटलिपुत्र

Answer : D

Description :


शुंग वंश की राजधानी पाटलिपुत्र थी। मौर्य साम्राज्य का अंत: 185 ई०पू० में हो गया। अंतिम मौर्य शासक बृहद्रथ की हत्या उसके सेनापति पुष्यमित्र शुंग द्वारा की गई। पुष्यमित्र शुंग ने शुंग वंश की स्थापना की, जिसके शासनकाल में यवनों (यूनानियों ने पाटलिपुत्र पर आक्रमण किया था।


Related Questions - 1


ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer

Related Questions - 4


सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का सबसे पहले स्थापित विश्वविद्यालय का नाम क्या है?


A) मगध विश्वविद्यालय
B) पटना विश्वविद्यालय
C) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
D) बिहार विश्वविद्यालय

View Answer