Question :

मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली

Answer : C

Description :


प्रफुल्ल चाकी ने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयकर समझा 1927 में और 2 मई 1908 को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस कांड में खुदीराम बोस को फाँसी की सजा दी गई।


Related Questions - 1


राज्य की राज्यपाल को उसके पद से हटाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) प्रधानमंत्री को
B) राष्ट्रपति को
C) भारत के गृहमंत्री को
D) राज्य के मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 2


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?


A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?


A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सीमेंट के कारखाना कहाँ है?


A) भागलपुर
B) डालमियानगर
C) मधेपुरा
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सामुदायिक विकास प्रखंड की संख्या कितनी है?


A) 532
B) 534
C) 543
D) 535

View Answer