Question :

भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कौन था?


A) भोजराज
B) संग्राम देव
C) संतन सिंह
D) सोमराज

Answer : C

Description :


धार मालवा पर अलाउद्दीन खिलजी का अधिकार हो जाने के बाद भोजराज ने अपने पुत्र देवराज एवं अन्य राजपूत अनुयायियों के साथ अपना पैतृक स्थान छोड़कर बिहार के चेरो राजा मुकुन्द के यहाँ शरण ली। तत्पश्चात् मुस्लिम आक्रमण में राजा मुकुन्द मारा गया एवं तब उसका पुत्र सहसबल चेरो राजा बना, जिसने भोजराज को मार डाला। बदले में देवराज ने सहसबल को मारकर 1324 ई. में चेरो राज्य पर अधिकार कर लिया एवं भोजपुर नामक नगर की स्थापना की। देवराज सन्तन सिंह के नाम से उज्जैनों का राजा बना एवं इसका राज्य भोजपुर कहलाया। अतः इसे भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कहा जाता है। सतन सिंह का मूल नाम देवराज था। सतन सिंह उज्जैन राजपूत थे इसलिए इनका वंश उज्जैनिया वंश कहलाया। यह उज्जैनी, डुमराव, बक्सर एवं जगदीशपुर में एक महत्वपूर्ण शक्ति थे।


Related Questions - 1


सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले बिहार के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?


A) लक्ष्मीकान्त झा
B) गंगानाथ झा
C) सतीश चन्द्र मिश्रा
D) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?


A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी

View Answer

Related Questions - 3


वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में लेटराइट मिट्टी पायी जाती है-


A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) बाँका जिले के ऊँचे भागों में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राष्ट्रीय रेल विकास परियोजना के दौरान कहाँ पर महासेतुओं का निर्माण किया जा रहा है?


A) कोसी नदी पर निर्मली एवं भपतियाही के मध्य
B) गंगा नदी पर मुंगेर एवं खगड़िया के बीच
C) गंगा नदी पर दीघा सोनपुर के बीच
D) उपर्युक्त सभी

View Answer