Question :

भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कौन था?


A) भोजराज
B) संग्राम देव
C) संतन सिंह
D) सोमराज

Answer : C

Description :


धार मालवा पर अलाउद्दीन खिलजी का अधिकार हो जाने के बाद भोजराज ने अपने पुत्र देवराज एवं अन्य राजपूत अनुयायियों के साथ अपना पैतृक स्थान छोड़कर बिहार के चेरो राजा मुकुन्द के यहाँ शरण ली। तत्पश्चात् मुस्लिम आक्रमण में राजा मुकुन्द मारा गया एवं तब उसका पुत्र सहसबल चेरो राजा बना, जिसने भोजराज को मार डाला। बदले में देवराज ने सहसबल को मारकर 1324 ई. में चेरो राज्य पर अधिकार कर लिया एवं भोजपुर नामक नगर की स्थापना की। देवराज सन्तन सिंह के नाम से उज्जैनों का राजा बना एवं इसका राज्य भोजपुर कहलाया। अतः इसे भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कहा जाता है। सतन सिंह का मूल नाम देवराज था। सतन सिंह उज्जैन राजपूत थे इसलिए इनका वंश उज्जैनिया वंश कहलाया। यह उज्जैनी, डुमराव, बक्सर एवं जगदीशपुर में एक महत्वपूर्ण शक्ति थे।


Related Questions - 1


अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

View Answer

Related Questions - 2


अकबरी मस्जिद कहाँ स्थित है?


A) मनेर
B) वैशाली
C) गया
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


असहयोग आंदोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई थी ?


A) 19-20 दिसम्बर, 1921
B) 22-23 दिसम्बर, 1921
C) 19-20 दिसम्बर, 1920
D) 22-23 दिसम्बर, 1920

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में कौन-सी रेल नहीं चलती है?


A) पूर्वोतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) उत्तर रेलवे
D) दक्षिणी पूर्वी रेलवे

View Answer

Related Questions - 5


काँवर झील बिहार में कहाँ स्थित है?


A) बरौनी
B) बेगूसराय
C) मुंगेर
D) अररिया

View Answer