Question :

1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

Answer : C

Description :


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध जो आंदोलन चलाया गया था, वह है- बक्ष आंदोलन। नवम्बर 1936 में कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में मुंगेर जिले के 'बड़हिया ताल' में बिहार प्रांतीय किसान सभा ने जमींदारी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया था। बड़हिया ताल एवं अन्य जगहों पर कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में बकाश्त संघर्ष शुरू हुआ। जगह-जगह पर किसानों ने प्रदर्शन किया और जमींदारी प्रथा को समाप्त करने की माँग की। कांग्रेस समाजवादी पार्टी ने किसान सभा के संघर्ष को तहे दिल से समर्थन किया।


Related Questions - 1


बिहार में ब्रिटिश सत्ता का सर्वप्रथम विरोध किसने किया था ?


A) कुंवर सिंह ने
B) अलीवर्दी खां ने
C) अली गौहर ने
D) मीर कासिम ने

View Answer

Related Questions - 2


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) सासाराम
B) वैशाली
C) राजगृह
D) नालन्दा

View Answer

Related Questions - 3


ककोलत जलप्रपात बिहार के किस जिले में है?


A) नवादा
B) गया
C) नालंदा
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ था?


A) मई 1932
B) मई 1933
C) मई 1934
D) मई 1935

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में वह कौन-सी नदी है जो सबसे पश्चिम से बिहार में गंगा नदी में मिलती है?


A) महानंदा
B) पुनपुन
C) किउल
D) सोन

View Answer