Question :

1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

Answer : C

Description :


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध जो आंदोलन चलाया गया था, वह है- बक्ष आंदोलन। नवम्बर 1936 में कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में मुंगेर जिले के 'बड़हिया ताल' में बिहार प्रांतीय किसान सभा ने जमींदारी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया था। बड़हिया ताल एवं अन्य जगहों पर कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में बकाश्त संघर्ष शुरू हुआ। जगह-जगह पर किसानों ने प्रदर्शन किया और जमींदारी प्रथा को समाप्त करने की माँग की। कांग्रेस समाजवादी पार्टी ने किसान सभा के संघर्ष को तहे दिल से समर्थन किया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के मुख्य रुग्ण उद्योग कौन हैं??


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन बेमेल हैं-

 

नदी      उद्गम


A) कोसी - हिमालय
B) गंडक - हिमालय
C) बागमती – छोटानागपुर का पठार
D) बूढ़ी गंडक - हिमालय

View Answer

Related Questions - 4


बिहार गैर-सरकारी प्रारंभिक विद्यालय (नियंत्रण ग्रहण) अधिनियम कब पारित हुआ था?


A) 1976 ई. में
B) 1966 ई. में
C) 1956 ई. में
D) 1946 ई. में

View Answer

Related Questions - 5


भारत के स्वंतत्रता के बाद स्वतंत्र बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) महामाया प्रसाद
B) जय रामदास दौलतराम
C) श्री कृष्ण सिंह
D) श्री अनुग्रह नारायण सिन्हा

View Answer