Question :

1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?


A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह

Answer : C

Description :


1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध जो आंदोलन चलाया गया था, वह है- बक्ष आंदोलन। नवम्बर 1936 में कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में मुंगेर जिले के 'बड़हिया ताल' में बिहार प्रांतीय किसान सभा ने जमींदारी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया था। बड़हिया ताल एवं अन्य जगहों पर कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में बकाश्त संघर्ष शुरू हुआ। जगह-जगह पर किसानों ने प्रदर्शन किया और जमींदारी प्रथा को समाप्त करने की माँग की। कांग्रेस समाजवादी पार्टी ने किसान सभा के संघर्ष को तहे दिल से समर्थन किया।


Related Questions - 1


वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-


A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वार्डो की संख्या कितनी है?


A) 2963
B) 3032
C) 2891
D) 2531

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer

Related Questions - 4


महात्मा बुद्ध ने पाटलिपु6 के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?


A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सड़क से संपर्क वाले गांव का प्रतिशत है-


A) 50%
B) 52%
C) 54%
D) 57%

View Answer