1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?
A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह
Answer : C
Description :
1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध जो आंदोलन चलाया गया था, वह है- बक्ष आंदोलन। नवम्बर 1936 में कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में मुंगेर जिले के 'बड़हिया ताल' में बिहार प्रांतीय किसान सभा ने जमींदारी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया था। बड़हिया ताल एवं अन्य जगहों पर कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में बकाश्त संघर्ष शुरू हुआ। जगह-जगह पर किसानों ने प्रदर्शन किया और जमींदारी प्रथा को समाप्त करने की माँग की। कांग्रेस समाजवादी पार्टी ने किसान सभा के संघर्ष को तहे दिल से समर्थन किया।
Related Questions - 1
द्वितीय विश्वयुद्ध में इंग्लैंड की सरकार द्वारा भारत को युद्ध में शामिल करने के विरोध में बिहार मंत्रिमंडल ने त्यागपत्र कब दिया था?
A) 31 अक्टूबर 1937 को
B) 31 अक्टूबर 1939 को
C) 31 अक्टूबर 1940 को
D) 31 अक्टूबर 1941 को
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से मगध का कौन-सा राजा सिकंदर महान का समकालीन था ?
A) महापद्मनन्द
B) धनानंद
C) सुकल्प
D) चन्द्रगुप्त मौर्य
Related Questions - 4
किस मुगल शासक के काल में बिहार पर बंगाल के नवाबों का नियंत्रण स्थापित हुआ ?
A) जहाँगीर
B) शाहजहाँ
C) बहादुर शाह-I
D) औरंगजेब
Related Questions - 5
जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्यनाथ की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) कुण्डग्राम
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली