1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध कौन-सा आंदोलन चलाया गया था ?
A) असहयोग आंदोलन
B) मोपला विद्रोह
C) बक्ष आंदोलन
D) सिपाही विद्रोह
Answer : C
Description :
1936 में बिहार में जमींदार के सत्वाधिकार नीति के विरुद्ध जो आंदोलन चलाया गया था, वह है- बक्ष आंदोलन। नवम्बर 1936 में कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में मुंगेर जिले के 'बड़हिया ताल' में बिहार प्रांतीय किसान सभा ने जमींदारी उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष किया था। बड़हिया ताल एवं अन्य जगहों पर कार्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में बकाश्त संघर्ष शुरू हुआ। जगह-जगह पर किसानों ने प्रदर्शन किया और जमींदारी प्रथा को समाप्त करने की माँग की। कांग्रेस समाजवादी पार्टी ने किसान सभा के संघर्ष को तहे दिल से समर्थन किया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?
A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट
Related Questions - 3
बिहार के किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?
A) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
B) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, नवादा एवं गया का क्षेत्र
D) गोपालगंज, छपरा, सीवान
Related Questions - 4
बिहार में स्थित कोसी परियोजना की नहरें कहाँ से निकलती हैं?
A) ढाका के निकट
B) तिऊर के निकट
C) डेहरी के निकट
D) हनुमान नगर के निकट
Related Questions - 5
मुस्लिम लीग की 'प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस' की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल किस दिनांक को हुई थी?
A) 14 अगस्त, 1946
B) 16 अगस्त, 1946
C) 26 अगस्त, 1946
D) 20 अगस्त, 1946