नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?
A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने
Answer : A
Description :
नालंदा विश्वविद्यालय प्राचीन काल में शिक्षा का अत्यंत विख्यात केन्द्र था जहाँ विदेशों से बड़ी संख्या में छात्र और भिक्षु आते थे। इनमें ह्वेनसांग एवं इत्सिंग (सातवीं शताब्दी) चीन से और लामा तारानाथ (नवीं शताब्दी) एवं धर्मस्वामिन् (तेरहवीं शताब्दी) तिब्बत से आये थे। इसकी सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। इस क्षेत्र में उत्खनन का काम 1916 ई. में स्पूनर और शास्त्री के नेतृत्व में आरंभ हुआ था।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान कौन-से इश्तिहारों को कांग्रेस समाजवादी दल द्वारा जनता के बीच क्रांतिवाद के संदेश जनता तक पहुँचाने के लिए बांटा जाता था ?
A) हमारा संघर्ष
B) अंतिम संघर्ष
C) आजादी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
मधुश्रावणी पर्व विशेष रुप से कहाँ मनाया जाता है?
A) छपरा में
B) पटना में
C) भोजपुर में
D) मिथिलांचल में
Related Questions - 3
बिहार के भौगोलिक क्षेत्र की चर्चा सर्वप्रथम किस साहित्यिक रचना से मिलती है?
A) अथर्ववेद
B) सामवेद
C) वायुपुराण
D) शतपथ ब्राह्मण
Related Questions - 4
अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा अपने राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?
A) नौवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) सातवें वर्ष
Related Questions - 5
बिहार की उत्तर से दक्षिण तक कितनी लम्बाई है?
A) 345 किमीᵒ
B) 483 किमीᵒ
C) 445 किमीᵒ
D) 583 किमीᵒ