Question :

नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?


A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने

Answer : A

Description :


नालंदा विश्वविद्यालय प्राचीन काल में शिक्षा का अत्यंत विख्यात केन्द्र था जहाँ विदेशों से बड़ी संख्या में छात्र और भिक्षु आते थे। इनमें ह्वेनसांग एवं इत्सिंग (सातवीं शताब्दी) चीन से और लामा तारानाथ (नवीं शताब्दी) एवं धर्मस्वामिन् (तेरहवीं शताब्दी) तिब्बत से आये थे। इसकी सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। इस क्षेत्र में उत्खनन का काम 1916 ई. में स्पूनर और शास्त्री के नेतृत्व में आरंभ हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार में मुगल स्थापत्य कला का उदाहरण


A) पटना स्थित सांगी मस्जिद
B) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबरा
C) पटना में स्थित सैफ खां का मकबरा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


महात्मा गांधी का पहली बार बिहार में आगमन कब हुआ ?


A) 1921
B) 1909
C) 1915
D) 1917

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है-


A) पाँचवाँ
B) चौथा
C) तीसरा
D) प्रथम

View Answer

Related Questions - 4


बिहार से गुजरने वाला ग्रांड ट्रंक रोड को किस नाम से पुकारते हैं।


A) राष्ट्रीय राजमार्ग-7
B) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
C) राष्ट्रीय राजमार्ग-3
D) राष्ट्रीय राजमार्ग-5

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा कितना है?


A) 100 सेमीᵒ से कम
B) 50 सेमीᵒ से 150 सेमीᵒ
C) 200 सेमीᵒ से अधिक
D) 100 सेमीᵒ से 200 सेमीᵒ के बीच

View Answer