Question :

नालंदा विश्वविद्यालय की सर्वप्रथम किसने पहचान की थी?


A) अलेक्जेंडर कनिंघम ने
B) विलियम बैंटिक ने
C) मार्टिमर ह्रीलर ने
D) विलियम जोंस ने

Answer : A

Description :


नालंदा विश्वविद्यालय प्राचीन काल में शिक्षा का अत्यंत विख्यात केन्द्र था जहाँ विदेशों से बड़ी संख्या में छात्र और भिक्षु आते थे। इनमें ह्वेनसांग एवं इत्सिंग (सातवीं शताब्दी) चीन से और लामा तारानाथ (नवीं शताब्दी) एवं धर्मस्वामिन् (तेरहवीं शताब्दी) तिब्बत से आये थे। इसकी सर्वप्रथम पहचान प्रसिद्ध पुरातत्वशास्त्री अलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। इस क्षेत्र में उत्खनन का काम 1916 ई. में स्पूनर और शास्त्री के नेतृत्व में आरंभ हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer

Related Questions - 4


मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?


A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार सचिवालय गोलीकाण्ड (11 अगस्त, 1942) में मारे गए सात छात्रों में कौन शामिल नहीं था?


A) उमाकान्त सिन्हा
B) रामानन्द सिन्हा
C) गजेन्द्र सिंह
D) देवीपद चौधरी

View Answer