Question :

बिहार में मुगल स्थापत्य कला का उदाहरण


A) पटना स्थित सांगी मस्जिद
B) मनेर स्थित शाह दौलत का मकबरा
C) पटना में स्थित सैफ खां का मकबरा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार में मुगल स्थापत्य कला का उदाहरण है - मनेर स्थित शाह दौलत का मकबरा। मुगल काल में ही बना स्थापत्य कला का नमूना मनेर में स्थित मखदूम शाह दौलत का मकबरा है, जिसे छोटी दरगाह के नाम से जाना जाता है। इस पर अकबरकालीन स्थापत्य का प्रभाव है।  फुलवारी शरीफ में अवस्थित सांगी मस्जिद भी प्रारंभिक मुगल शैली में बनी हुई है। पटना के मदरसा घाट में 1630 ई. में बनी मदरसा मस्जिद भी मुगल शैली में ही बनी हुई है। पटना शहर में अवस्थित को तत्कालीन मुगल सूबेदार सैफ खाँ की बनवाई मस्जिद पर शाहजहाँ कालीन अलंकृत मुगल शैली का प्रमाण स्पष्ट है। परवर्ती मुगल शैली पर आधारित पटना में अवस्थित नवाब हैबतजंग का मकबरा भी महत्वपूर्ण है। यह अपनी सुन्दर जालियों के लिए मशहूर है। इसका निर्माण 1748 ई. के आसपास हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में गैर उपजाऊ बंजर भूमि और गैर कृषि योग्य भूमि है-


A) 4.36 लाख हेक्टेयर
B) 6.34 लाख हेक्टेयर
C) 18.27 लाख हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की एकमात्र नदी जिसका उद्गम स्थल जुमई में है?


A) सकरी
B) अजय
C) फल्गु
D) हरोहर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में घाघरा नदी किसके निकट गंगा में मिलती है?


A) सारण
B) छपरा
C) पटना
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer