Question :

साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:


A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

Answer : A

Description :


साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री अनुग्रह नारायण सिंह ने की थी। 18 दिसम्बर, 1928 ई. को साइमन कमीशन बिहार आया।


Related Questions - 1


बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था ?


A) रामानंद मिश्रा
B) यदुनंदन शर्मा
C) श्रीराम शर्मा
D) रामानन्द पांडे

View Answer

Related Questions - 2


बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसंबंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।(खनिज) सूची-।।   (प्राप्त स्थल)
 (A) चूना पत्थर  (1) रोहतास
 (B) मैग्नेटाइट  (2) नवादा
 (C) अभ्रक  (3) जमुई
 (D) बाक्साइट  (4) मुंगेर

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 3 1 2 4
C) 3 4 2 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?


A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 5


कोसी परियोजना से किस दो राज्यों को लाभ प्राप्त होता है?


A) बिहार और उत्तर प्रदेश
B) बिहार और झारखण्ड
C) बिहार और नेपाल
D) बिहार और पश्चिम बंगाल

View Answer