Question :
A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद
Answer : A
साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ। इसकी अध्यक्षता किसने की थी:
A) श्री अनुग्रह नारायण सिंह
B) जगत नारायण लाल
C) मजहरुल हक
D) ब्रजकिशोर प्रसाद
Answer : A
Description :
साइमन कमीशन के पटना आने से कुछ दिन पूर्व 6 दिसम्बर, 1928 को बिहार प्रांतीय सम्मेलन पटना में हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री अनुग्रह नारायण सिंह ने की थी। 18 दिसम्बर, 1928 ई. को साइमन कमीशन बिहार आया।
Related Questions - 1
बिहार में काँवर झील पक्षी अभयारण्य कहाँ स्थित है?
A) मुंगेर
B) पश्चिमी चम्पारण
C) बेगूसराय
D) सारण
Related Questions - 2
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-
दल | प्रात्त सीटें |
(a) राष्ट्रीय जनता दल | 1. 115 |
(b) लोक जनशक्ति पार्टी | 2. 3 |
(c) भारतीय जनता पार्टी | 3. 91 |
(d) जनता दल यूनाइटेड | 4. 22 |
कूटः A B C D
A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1
Related Questions - 3
सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है ?
A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) विष्णु पुराण
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन कल्याण योजना केंद्र एवं राज्य की 50-50 प्रतिशत सहभागिता से चलाई जा रही है?
A) अनियोजन संकेतक भत्ता
B) हस्तकरघा मजदूर समूह बीमा योजना
C) अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम
D) झोपड़ी बीमा योजना
Related Questions - 5
भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को